मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनने वाली दूसरी मराठी फिल्म ‘फायरब्रांड’ की शूटिंग शूरू हो गई है. प्रियंका के होम प्रोडक्शन पर्पल पेबल पिक्चर्स ने बयान जारी करते हुए कहा, “अपनी अपकमिंग फिल्म 'फायरब्रांड' के साथ 2018 का स्वागत.”
प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, "2018 आ गया और हमने बेहतरीन निर्देशिका अरुणा राजे पाटिल के साथ अपनी नई मराठी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है."
प्रियंका की कंपनी की पहली मराठी फिल्म 'वेंटिलेटर' थी जिसे राजेश मपुस्कर ने निर्देशित किया था. इस फिल्म ने 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में तीन पुरस्कार जीते थे.