Priyanka Chopra Quits Jee Le Zara: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास (Nick Jonas) हाल ही में सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक ने 22 जनवरी की रात को अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका (Priyanka Chopra) और निक (Nick Jonas) ने अपनी लाइफ में एक प्यारी सी बच्ची का स्वागत किया है. उनके बच्चे का जन्म साउथ कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में 12 हफ्ते पहले हो गया है, जहां पीसी तब तक रहेंगी जब तक कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाती. निक और प्रियंका (Priyanka Chopra) चोपड़ा अप्रैल में अपने बच्चे के आने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन बेबी का जन्म 12 हफ्ते पहले ही हो गया.
वहीं, प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की अपकमिंग मूवी 'जी ले ज़ारा' (Jee Le Zara) से बाहर हो सकती हैं, जिसमें वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ नज़र आने वाली थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिंयका चोपड़ा अपने बच्चे के साथ रहना चाहती हैं. 'जी ले जरा' के निर्माता भी पीसी की मां बनने वाली खुशखबरी की अनाउंसमेंट के बाद चिंता में हैं. क्योंकि, प्रियंका अपना पूरा वक्त अपने पहले बच्चे को देना चाहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी अब ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में हैं जो फिल्म में प्रियंका की जगह ले सकें.
आपको बता दें कि पिछले साल फिल्म जी ले जारा की अनाउंसमेंट की गई थी. रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म को फरहान और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत बनाया जाएगा. आलिया, प्रिंयका और कैटरीना कैफ ने पिछले साल अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर के ज़रिए फिल्म के बारे में फैंस को जानकारी दी थी, जिसमें तीनों एक्ट्रेस एक साथ कैमरे को पोज़ दे रही थीं.
यह भी पढ़ेंः