बिना बोले Ranbir Kapoor ने कर डाली थी पूरी फिल्म, कमाई ने हर किसी को कर दिया था हैरान, जानें फिल्म का नाम
Barfi Unknown Facts: रणबीर कपूर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में एक फिल्म बर्फी भी है. इस फिल्म ने हर किसी के दिल को छू लिया था और इसमें रणबीर ने गूंगे लड़के का रोल प्ले किया था.
![बिना बोले Ranbir Kapoor ने कर डाली थी पूरी फिल्म, कमाई ने हर किसी को कर दिया था हैरान, जानें फिल्म का नाम Priyanka Chopra Ranbir Kapoor Movie Barfi completes 12 years box office budget ott cast songs unknown facts बिना बोले Ranbir Kapoor ने कर डाली थी पूरी फिल्म, कमाई ने हर किसी को कर दिया था हैरान, जानें फिल्म का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/af8851490a60d0fd9c15a306ee1e27ce1726398096665950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Romantic Hindi Movies: आज के समय में रणबीर कपूर बॉलीवुड के हाईपेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं जिनमें से एक 'बर्फी' भी है. रणबीर कपूर ने इस फिल्म में एक गूंगे लड़के का रोल प्ले किया था जिसकी किस्मत बचपन से बहुत बुरी रहती है. उस लड़के का नाम 'बर्फी' होता है.
फिल्म बर्फी में रणबीर कपूर के काम की खूब सराहना हुई थी. पूरी फिल्म 'बर्फी' नाम के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द ही घूमती है. चलिए बताते हैं फिल्म की कमाई कितनी हुई और इसे ओटीटी पर कहां देख सकते हैं?
'बर्फी' की रिलीज को 12 साल पूरे
14 सितंबर 2012 को रिलीज हुई फिल्म बर्फी का निर्देशन अनुराग बासु ने किया था. फिल्म को अनुराग बासु, सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में प्रीतम चक्रवर्ती का म्यूजिक देखने को मिला था.
फिल्म की कहानी एक गूंगे-बहरे लड़के 'बर्फी' पर आधारित है जिसकी किस्मत बचपन से खराब रहती है और उसे काफी संघर्ष करना पड़ता है. फिल्म में 'बर्फी' का रोल रणबीर कपूर ने किया था, इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, इलियाना डिसूजा, सुमोना डिसूजा जैसे कलाकार नजर आए. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
'बर्फी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म बर्फी में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की एक खूबसूरत लव स्टोरी भी दिखाई गई है. इस वजह से भी इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया था. Sacnilk के अनुसार, फिल्म बर्फी का बजट 40 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 175 करोड़ रुपये का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था.
'बर्फी' के अनसुने किस्से
फिल्म बर्फी की ज्यादातर शूटिंग कोलकाता और दार्जिलिंग में हुई है. आपको दार्जिलिंग की खूबसूरती इस फिल्म में देखने को मिलेगी. अगर आपने ये फिल्म कई बार देखी है तो भी आप इससे जुड़ी ये बातें आप नहीं जानते होंगे. यहां बताए गए सभी किस्से आईएमडीबी के अनुसार लिखे हैं.
1.'बर्फी' में कोई भी 'श्रुति घोष' का रोल नहीं करना चाहती थी क्योंकि ये सेकेंड लीड एक्ट्रेस का रोल था. बाद में डायरेक्टर ने साउथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज को लाइन किया था. ये इलियाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी.
2.'बर्फी' रणबीर कपूर के अब तक के करियर की वो फिल्म है जिसमें उनका डेथ सीन दिखाया गया. इसके पहले या इसके बाद अभी तक किसी फिल्म में रणबीर पर ऐसा सीन नहीं फिल्माया गया.
3.'बर्फी' में गूंगे और बहरे लड़के का रोल करने के लिए रणबीर को कई महीने तक चुप रहने की प्रैक्टिस करनी पड़ी थी. रणबीर का वो परफेक्शन उनके किरदार में देखने को मिला था.
4.अनुराग बासु ने 'बर्फी' में गूंगे और बहरे लड़के का किरदार रणबीर को ध्यान में रखकर ही लिखा था. उन्हें यकीन था कि ये रोल वो ही परफेक्ट तरीके से कर सकते हैं.
5.'बर्फी' में श्रुति घोष की कहानी फिल्म के डायरेक्ट अनुराग बासु की मां की लाइफ स्टोरी से काफी हद तक मिलती है. इसका खुलासा खुद डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू मे किया था.
यह भी पढ़ें: 'बाहुबली राजमाता' गोविंदा और अमिताभ बच्चन के साथ किया था रोमांस, फिल्मों में दे चुकी हैं इंटीमेट सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)