Nick Jonas Holi Video: होली पर निक जोनास ने रंग डाली अपनी करोड़ों की कार, Priyanka Chopra ने कुछ यूं किया रिएक्ट
Nick Jonas Holi Video: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास साथ में हर त्योहार इंजॉय करते दिखते हैं. इस साल की होली प्रियंका और निक के लॉस एंजेलिस स्थित घर में काफी धूमधाम से मनाई गई.
![Nick Jonas Holi Video: होली पर निक जोनास ने रंग डाली अपनी करोड़ों की कार, Priyanka Chopra ने कुछ यूं किया रिएक्ट Priyanka Chopra reacts as Nick Jonas smears Holi colours on white Rolls Royce Nick Jonas Holi Video: होली पर निक जोनास ने रंग डाली अपनी करोड़ों की कार, Priyanka Chopra ने कुछ यूं किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/ffb0c60b6dd214606746a0fe5aaeabfd1678773852727368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nick Jonas Holi Video: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास साथ में हर त्योहार इंजॉय करते दिखते हैं. इस साल की होली प्रियंका और निक के लॉस एंजेलिस स्थित घर में काफी धूमधाम से मनाई गई. अब कपल के होली सेलिब्रेशन की एक और नई वीडियो सामने आई है जिसमें निक जोनास जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. इस नए वीडियो में निक जोनास अपनी सफेद रोल्स रॉयस को रंग लगाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में निक अपनी महंगी कार, एक सफेद रोल्स रॉयस पर लेट लेट कर रंग लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि होली मनाने के बाद निक अपनी शर्ट से कार पर होली का रंग लगाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. ये वीडियो प्रियंका चोपड़ा ने बनाई है और कैमरे के पीछे से उनके हंसने की आवाज सुनाई दे रही हैं. वीडियो में प्रियंका को कहते सुना जा सकता है, "अरे नहीं, अरे नहीं!"
इस साल की होली प्रियंका और निक के लॉस एंजेलिस स्थित घर में काफी धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान उनके साथ प्रीटी जिंटा और उनके पति जीन गुडएनफ भी नजर आए थे. इसके अलावा डिजाइनरों फाल्गुनी और शेन पीकॉक भी इस होली पार्टी में पहुंचे थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
निक जोनास को हाल ही में चल रहे साउथ बाय साउथवेस्ट फेस्टिवल में दर्शकों से मिलवाया गया था, जहां उन्हें 'एक वैश्विक सुपरस्टार पहले और फिर एक गर्वित पिता' कहा गया था, लेकिन ऑस्टिन अमेरिकन-स्टेट्समैन की एक रिपोर्ट के अनुसार, निक ने कहा, "मुझे प्राउड फादर बनना पसंद करूंगा एक ग्लोबल स्टार की जगह.'' इवेंट में निक से पूछा गया कि पेरेंटहुड ने उन्हें कैसे बदल दिया है, तो उन्होंने कहा, "मेरा जीवन कई मायनों में बदल गया है. यह अमेजिंद है. सबसे बड़ा गिफ्ट. मैं इस तरह के एक अद्भुत साथी को पाकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं.'' बता दें कि प्रियंका और निक ने पिछले साल जनवरी में अपने पहले बच्चे, बेटी मालती मैरी का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- Satish Kaushik मौत मामले में दिल्ली पुलिस आज विकास मालू की पत्नी का बयान करेगी दर्ज!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)