प्रियंका इस वीडियो में कुछ अच्छे कमेंट्स भी पढ़े तो वहीं कुछ आलोचनात्मक कमेंट्स भी थे. एक कमेंट में फैन लिखते हैं कि 'मैं प्रिंयका को फिश लिप कहना चाहता हूं लेकिन मैं फिश की इनसल्ट नहीं करना चाहता' , इस पर प्रियंका कहती हैं कि हां मैं जानती हूं जब मैं हंसती हूं तो मेरे लिप्स और बड़े लगने लगते हैं.
बता दें इससे पहले खुद सलमान खान ने प्रियंका का ट्वीट कर मजाक उड़ाया था. सलमान ने विंक करते एक इमोजी के साथ बुधवार को ट्वीट किया, " 'भारत' आपका घर वापसी पर स्वागत करता है प्रियंका. जल्द मिलते हैं..वैसे, हमारी फिल्म हिंदी है." सलमान के साथ प्रियंका 10 साल के अंतराल के बाद काम कर रही हैं.
वहीं इस पर पलटवार करते हुए प्रियंका ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने सलमान की इस टिप्पणी पर कहा, "यूपी बरेली की हूं जनाब..हमेशा से देसी गर्ल हूं. 'भारत' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और आप सबसे सेट पर मिलती हूं." 'भारत' का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. उन्होंने भी ट्वीट किया, "स्वागत है आपका प्रियंका. 'भारत' की मिट्टी और हवा को आपका इंतजार है." फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.