बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लॉकडाउन के चलते अपने पति के साथ लॉस एंजिल्स स्थित घर में हैं. घर में उनकी भतीजी स्काई और चचेरी बहन दिव्या सहित परिवार के अन्य सदस्य भी हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अफनी रूटीन लाइफ जुड़ी जानाकिरयों को अपने फैंस से शेयर करती हैं. कुछ घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने मम्मी-पापा की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और उन्हें सैल्यूट किया है.
दरअसल, अमेरिका में 25 मई को मेमोरियल डे मनाया जाता है. इस दिन अमेरिका में उन सैनिको को याद किया जाता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान लगा दी. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने पैरेंट्स अशोक चोपड़ा और मधु चोपड़ा की भारतीय सेना वाली तस्वीर शेयर की और उन्हें निस्वार्थभाव से काम करने के लिए सराहा और बताया कि उनके मम्मी-पापा दोनों भारतीय सेना में थे. उन्हें खुशी है कि वह इस भारतीय सेना के परिवार से आती हैं.
यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट
इंडियन आर्मी थे प्रियंका के पापा-मम्मी
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अपने मम्मी-पापा की थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे पापा-मम्मी दोनों भारतीय सेना में थे.... और शायद इसलिए मुझे पूरी दुनिया में सैन्य परिवारों के साथ ऐसी रिश्तेदारी का एहसास है. आज उन सभी नायकों को यदा करें जिन्होंने हमारीआजादी की रक्षा के लिए अपना जीवन दिया है.'
सोनू सूद के काम के कायल हुए क्रिकेटर शिखर धवन, इस अंदाज में किया सैल्यूट