भाई की सगाई से लौटते ही इस खास शख्स से मिली Priyanka Chopra, शेयर की स्पेशल मोमेंट की फोटो
Priyanka Chopra Daughter: प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की सगाई के लिए मुंबई आई थीं. अब वो वापस लौट गई हैं. वापस जाते ही प्रियंका ने एक खूबसूरत पोस्ट की है.
![भाई की सगाई से लौटते ही इस खास शख्स से मिली Priyanka Chopra, शेयर की स्पेशल मोमेंट की फोटो priyanka chopra reunion with daughter malti marie shared special moment photo viral भाई की सगाई से लौटते ही इस खास शख्स से मिली Priyanka Chopra, शेयर की स्पेशल मोमेंट की फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/28/6b9f51a94bb50db8c90072c6123929091724834056524587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Daughter: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे से बैलेंस बनाकर चलत हैं. वो अपनी मालती मैरी के साथ पूरा समय बिताती हैं और साथ में सेट पर भी लेकर जाती हैं. हाल ही में प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ की सगाई के लिए मुंबई आई थीं. यहां वो अकेली आई थीं. भाई के फंक्शन अंटेड करने बाद अब प्रियंका वापस लौट गई हैं.
प्रियंका ने शेयर की बेटी की फोटो
वापस लौटने के बाद प्रियंका अपनी बेटी मालती मैरी से मिलीं. प्रियंका ने इंस्टा स्टोरी में बेटी की एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में मालती मैरी बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. फोटो में मालती मैरी नाइट सूट पहने दिख रही हैं.
बता दें कि इससे पहले जब प्रियंका अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए मुंबई आई थीं तो वापस जाने के बाद वो सबसे पहले अपनी बेटी से मिली थीं. प्रियंका ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें मालती उनकी गोद में नजर आ रही थीं. प्रियंका फोटो में काफी खुश दिखी थीं.
प्रियंका ने अपने भाई की रिंग सेरेमनी और हस्ताक्षर सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- और इन्होंने कर लिया. पेरेंट्स के आशीर्वाद, फैमिली और फ्रेंड्स के सामने, पापा के बर्थडे पर. इनकी हस्ताक्षर और रिंग सेरेमनी. फोटोज में प्रियंका ऑरेंज कलर की ड्रेस में नजर आई थीं. इसके अलावा प्रियंका ने अपने पापा-मम्मी और भाई के साथ भी फोटो शेयर की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका इंग्लिश फिल्म द ब्लफ की शूटिंग में कर रही हैं. फिल्म को फ्रैंक ई फ्लॉवर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वो Heads of State में भी नजर आएंगी. इससे पहले वो लव अगेन में दिखी थीं. प्रियंका डॉक्यूमेंट्री टाइगर में नैरेटर भी थीं. बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्हें पिछली बार द व्हाइट टाइगर और द स्काई इज पिंक में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- जब अजय देवगन को बेटे युग ने जड़ दिया था थप्पड़, वजह बनी थी ये खूबसरत एक्ट्रेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)