प्रियंका चोपड़ा के भाई ने 23 अगस्त को ही क्यों की सगाई? देसी गर्ल ने बताई वजह
Priyanka Chopra Brother Engagement: प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की 23 अगस्त को हुई इंगेजमेंट सेरेमनी में शामिल होने के लिए भारत भी आई थीं. अब एक्ट्रेस ने सगाई के लिए ये तारीख चुनने की वजह बताई है.
![प्रियंका चोपड़ा के भाई ने 23 अगस्त को ही क्यों की सगाई? देसी गर्ल ने बताई वजह priyanka chopra revealed brother siddharth engagement and hastakshar ceremony happened on her father birthday प्रियंका चोपड़ा के भाई ने 23 अगस्त को ही क्यों की सगाई? देसी गर्ल ने बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/ad4e35f59eb1c6d1416c8e93fcde7a061724676341628646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Brother Engagement: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने 23 अगस्त को इंगेजमेंट कर ली है. सिद्धार्थ ने एक प्राइवेट सेरेमनी में नीलम उपाध्याय से सगाई की. इंगेजमेंट सेरेमनी से कपल की काफी तस्वीरें भी सामने आईं. अब प्रियंका चोपड़ा ने इंगेजमेंट सेरमनी से एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उनके भाई की सगाई 23 अगस्त को ही क्यों हुई.
प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ के खास दिन में शामिल होने के लिए अमेरिका से भारत भी आई थीं. अब सगाई के तीन दिन बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इंगेजमेंट सेरेमनी के खास पल देखने को मिल रहे हैं. इसी के साथ प्रियंका ने बताया किया उनके भाई की सगाई उनके पिता अशोक चोपड़ा के बर्थडे पर हुई.
View this post on Instagram
23 अगस्त को इस वजह से की सगाई
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, होने वाली भाभी नीलम, मन्नारा चोपड़ा और पूरी फैमिली के साथ पोज देती दिखाई देती हैं. इसके बाद सिद्धार्थ और नीलम पैर छूकर प्रियंका का आशीर्वाद लेते हैं और एक्ट्रेस अपनी होने वाली भाभी को गले लगा लेती हैं. इसके बाद प्रियंका को डांस करते भी देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'और उन्होंने ऐसा किया. हमारे पापा के बर्थडे पर अपने माता-पिता, दोस्तों और परिवारों के आशीर्वाद के साथ. उनका हस्ताक्षर और इंगेजमेंट सेरेमनी.'
बता दें कि सगाई के बाद एक खास डिनर भी रखा गया था जिसमें प्रियंका चोपड़ा का लुक सुर्खियों में रहा. मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई पिंक साड़ी में देसी गर्ल बला की खूबसूरत दिख रही थीं.
ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता....' की इस एक्ट्रेस ने पति से अलग की राहें, अब ऐसे करेंगी बेटी की परवरिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)