Jee Le Zara: प्रियंका चोपड़ा ने इस वजह से फिल्म के लिए कही थी हां, कहा- 'बदलेगा महिला एक्ट्रेसेस के प्रति लोगों का नजरिया'
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा जल्द आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ 'जी ले जरा' में नजर आएंगी. वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि वे ऐसी फिल्म चाहती थी तो महिला कलाकारों के प्रति लोगों का नजरिया बदल दे.
![Jee Le Zara: प्रियंका चोपड़ा ने इस वजह से फिल्म के लिए कही थी हां, कहा- 'बदलेगा महिला एक्ट्रेसेस के प्रति लोगों का नजरिया' Priyanka Chopra revealed the reason for doing Jee Le Zara said Wanted to make a film on the terms of actresses Jee Le Zara: प्रियंका चोपड़ा ने इस वजह से फिल्म के लिए कही थी हां, कहा- 'बदलेगा महिला एक्ट्रेसेस के प्रति लोगों का नजरिया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/1b2136b741b4ac1de5d2906b89328b641667629471199209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Jee le Zara : ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) 3 साल बाद इंडिया आई हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपने हेयरकेयर ब्रांड के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके साथ ही वह मुंबई में मरीन ड्राइव पर मस्ती करते हुए भी स्पॉट की गई थीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी अपने शेड्यूल का पूरा अपडेट दे रही हैं. इन सबके बीच प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
'जी ले जरा' महिला एक्ट्रेसेस के प्रति बदलेगी लोगों का नजरिया
वहीं पीटीआई भाषा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान देसी गर्ल ने ‘जी ले जरा’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “ मैंने अपने दो दशक लंबे फिल्मी करियर के दौरान काफी टाइम ऐसा बिताया है जहां ज्यादार महिला एक्ट्रेसेस को पुरुष एक्टर की तुलना में दोयम दर्जे की ही माना जाता रहा है. मेल एक्टर ही ये तय करते हैं कि फिल्म की शूटिंग कहां होगी, कौन-कौन से आर्टिस्ट्स को फिल्म में लिया जाएगा और क्या होगा. यह काफी उबाऊ है. हम ऐसे टाइम में रह रहे हैं जहां महिलाओं को उनके अधिकार दिए जाने चाहिए.''उन्होंने उम्मीद जताई कि मच अवेटेड फिल्म 'जी ले जरा' महिला एक्ट्रेसेस के प्रति लोगों का नजरिया बदलने में मददगार साबित होगी.
View this post on Instagram
महिला शर्तों पर बनने वाली फिल्म चाहती थीं प्रियंका
प्रियंका ने कहा, '' मैंने पहले आलिया और कैटरीना को फोन किया, यह फरहान या किसी और की फिल्म से जुड़ने से पहले की बात है. मैंने पहले गर्ल्स को कॉल किया. मैं घर पर बैठी थी और मैं एक हिंदी फिल्म करना चाहती थी. लेकिन, मैं चाहती थी कि यह फिल्म वुमेन टर्म्स पर बने.'' बता दें कि ''जी ले जरा'' को फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे.
अलगे साल शुरू होगी ‘जी ले जरा’ की शूटिंग
प्रियंका का मानना है, “उनकी जनरेशन की एक्ट्रेसेस ने आने वाली महिला कलाकारों के लिए सशक्त कहानियों को प्रिफरेंस देने के लिए डोर ओपन किए हैं. इसलिए, मैं वास्तव में अपने दोस्तों को एक साथ लाना चाहती थी और कहती थी कि चलो एक ऐसी फिल्म बनाते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी और यह हमारी होगी... तो, स्टार्स ने एलाइंस किया और हमने इसे करने का फैसला किया. उम्मीद है कि हम अगले साल इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे."
प्रियंका वेब सीरीज में भी आएंगी नजर
बता दें कि प्रियंका जल्द ही अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ ‘सिटाडेल’ में भी नजर आएंगी. इस सीरीज में प्रियंका और रिचर्ड मैडेन लीड रोल में हैं. इसमें रोलांड मोलर भी हैं. प्रियंका की रोमांस ड्रामा ‘लव अगेन’ भी पाइपलाइन में है. लव अगेन में प्रियंका और सैम ह्यूगन हैं. जिम स्ट्रॉस ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है. हाल ही में प्रियंका ने अपने ऑफशियल इंस्टा पर ‘लव अगेन’ की रिलीज डेट अनाउंस की थी. ये फिल्म 12 मई 2023 को स्क्रीन पर आएगी.
ये भी पढ़ें: ‘अनुपम को बाल बनाने में ज्यादा समय लगता है’, Neena Gupta ने Anupam Kher का उड़ाया मजाक, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)