Priyanka Chopra On Lesbian Encounter: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड का काला सच उजागर कर तहलका मचा दिया था. उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें इंडस्ट्री में कॉर्नर किया जा रहा था इस वजह से वे हॉलीवुड चली गई थीं. वहीं अब एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने लेस्बियन एनकाउंटर का खुलासा करती नजर आ रही हैं. उनके इस राज ने करण जौहर को भी हैरान कर दिया था.
‘कॉफी विद करण’ में किया प्रियंका ने लेस्बियन एनकाउंटर का खुलासा
वायरल हो रहा वीडियो साल 2014 का है. जब प्रियंका चोपड़ा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ करण जौहर के मोस्ट कॉन्ट्रॉवर्शियल शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं. वायरल हो रहे वीडियो में कॉफी काउच पर बैठी नजर आ रही दीपिका और प्रियंका से करण जौहर ने सवाल किया था कि क्या उनका कभी किसी लेस्बियन से पाला पड़ा था. इस पर प्रियंका ने एक्सेप्ट किया था कि एक बार एक महिला ने उन्हें प्रपोज किया था. उस दौरान सिचुएशन को हैंडल करने के लिए प्रियंका ने किसी के साथ रिलेशनशिप में होने का झूठ भी बोला था. प्रियंका के इस खुलासे ने दीपिका और करण को हैरान कर दिया था.
प्रियंका ने बॉयफ्रेंड होने का झूठ बोला था
एपिसोड में प्रियंका ने कहा था, "एनकाउंट, मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे प्रपोजल दिया गया था." एक नाइट क्लब में, कुछ साल पहले और यह लड़की जो क्लियरली नहीं जानती थी कि मैं इस तरह से स्विंग नहीं करती. वो बहुत प्यारी और बहुत चुलबुली थी. मुझे नहीं पता था कि उसे कैसे बताऊं ... क्योंकि वह कोई थी जिसे मैं जानती थी." यह कहते हुए कि करण भी उसे जानते हैं प्रियंका ने आगे कहा था, "मुझे बस ऐसा होना था, 'बेब, मेरा एक बॉयफ्रेंड है', जो उस समय मेरे पास नहीं था. मेरे और उसके बीच यह हो सकता था... लेकिन मुझे लड़के पसंद हैं."
प्रियंका-करण को NMACC इवेंट में किया गया था स्पॉट
बता दें कि प्रियंका ने हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च के मौके पर करण जौहर से मुलाकात की थी. एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले निक जोनास के साथ लॉन्च में शामिल होने के लिए मुंबई में थीं और उन्हें करण के साथ स्पॉट किया गया था.
ये भी पढ़ें:-Shaakuntalam First Review: सामांथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' का फर्स्ट रिव्यू हुआ आउट, जानिए- कैसी लगी लोगों को फिल्म