प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा- अपने बच्चों को जरूर सुनाऊंगी कैसे मिली उनके पापा से
सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने पहली बार खुलासा किया है कि वो अपने बच्चों को कौन सी कहानी सुनाने के लिए बेहद उत्सुक हैं.
![प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा- अपने बच्चों को जरूर सुनाऊंगी कैसे मिली उनके पापा से Priyanka Chopra reveals the story she will tell her kids is how she meet their father nick jonas प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा- अपने बच्चों को जरूर सुनाऊंगी कैसे मिली उनके पापा से](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/06150644/pjimage-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने पहली बार खुलासा किया है कि वो अपने बच्चों को कौन सी कहानी सुनाने के लिए बेहद उत्सुक हैं. न्यूयॉर्क में 2019 मेट गाला का आयोजन होने वाला है. ये वही इवेंट है जहां दो साल पहले प्रियंका और निक की मुलाकात हुई थी.
इसी मुलाकात से शुरू हुई थी देसी गर्ल और निक की लव स्टोरी. अब प्रियंका चोपड़ा ने अपने दो साल की मेट गाला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर ही हैं.
इसके साथ ही उन्होंने स्टोरी में ये बताया है कि वो अपनी और निक की मुलाकात के बारे में अपने बच्चों को बताना चाहती हैं. एनुअल मेट गाला में 36 वर्षीय प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम से साल 2017 की अपनी और 26 वर्षीय निक की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए पुराने दिनों की यादों को ताजा किया.
प्रियंका ने कहा कि उनकी मेट गाला लव स्टोरी के बारे में अपने और निक के फ्यूचर बच्चों को जरूर बताएंगी. साल 2017 में मेट गाला में प्रियंका और निक दोनों एक साथ पहली बार रेड कार्पेट पर चले थे.
View this post on Instagram
प्रियंका ने रेड हार्ट के कुछ इमोजी के साथ लिखा, "हमारे फ्यूचर बच्चों को मैं यह जरूर बताऊंगी कि मैं किस तरह से तुम्हारे पापा से मिली थी."
View this post on Instagram
उस साल यानि कि साल 2017 में रेड कार्पेट में एक साथ पोज देने के दौरान दोनों ने अपने बीच के संबंध के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था, लेकिन तस्वीरों को देखकर अटकलें लगाई जा रही थी कि दोनों के बीच रोमांस चल रहा है.
View this post on Instagram
साल 2017 के लगभग एक साल बाद जुलाई 2018 में दो महीने की डेटिंग के बाद दोनों ने सगाई और पिछले साल दिसम्बर के महीने में दोनों ने शादी कर ली.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)