जब रेड कार्पेट पर गिर गईं Priyanka Chopra, फिर जो हुआ वो अपने 23 सालों के करियर में पिसी ने कभी नहीं देखा
Priyanka Chopra Fall Down on Red Carpet: प्रियंका ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे वो रेड कार्पेट पर पूरी मीडिया के सामने गिर गई थीं. फिर कैसे उनके गिरने के बाद एक भी पिक्चर सोशल मीडिया पर नहीं आई.
![जब रेड कार्पेट पर गिर गईं Priyanka Chopra, फिर जो हुआ वो अपने 23 सालों के करियर में पिसी ने कभी नहीं देखा priyanka chopra reveals when she fall down on love again premiere the paparazzi put their cameras down and did not capture the moment जब रेड कार्पेट पर गिर गईं Priyanka Chopra, फिर जो हुआ वो अपने 23 सालों के करियर में पिसी ने कभी नहीं देखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/52653988902b047978e69981b57f2e151683632008351398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Fall Down on Red Carpet: प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से अपने लुक्स से फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं. मेट गाला 2023 हो या उनका सिटाडेल का प्रीमियर लुक या फिर लव अगेन का प्रीमियर. जहां भी पिसी गईं, चर्चाओं का विषय बन गईं, लेकिन इन हैवी ड्रेसेस से कई बार प्रियंका मुश्किलों में भी पड़ जाती हैं. हाल ही में प्रियंका लव अगेन के प्रीमियर पर नीना रिक्की के विंटर कलेक्शन से ब्लू ऑफ शॉल्डर गाउन में पहुंची थीं. जहां उनके रेड कार्पेट लुक ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींच लिया था. हालांकि पिक्चर्स में जैसा दिख रहा था उनकी रेड कार्पेट एंट्री पूरी तरह वैसी नहीं थी. प्रियंका ने हाल ही में खुलासा किया कि वो किस तरह लव अगेन के रेड कार्पेट पर गिर गई थीं.
लव अगेन पर गिर गई थीं प्रियंका चोपड़ा
हाल ही में द व्यू से हुई खास बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि वो लव अगेन के प्रीमियर पर अपनी हाई हील्स की वजह से रेड कार्पेट पर गिर गई थीं और ये सब प्रेस और पैपराजी के सामने हुआ.
पैपराजी ने कैमरे में कैद नहीं की घटना
प्रियंका ने ये भी खुलासा किया कि इस दौरान पैपराजी और प्रेस उनके सामने ही थे. फिर भी ये घटना किसी ने भी अपने कैमरों में कैद नहीं की. वो इस बात से काफी हैरान भी थीं कि कैसे किसी ने उनके गिरने जैसी बड़ी घटना को कैमरों में कैद नहीं किया. प्रियंका ने बताया, 'मैंने इस बारे में बात नहीं की है क्योंकि मैं हर रोज सोशल मीडिया पर इस चीज को देखने की कोशिश करती हूं. लेकिन, मैंने इस ड्रेस में वाकई में हाई हील्स पहनी थी ताकि मेरी ड्रेस उतनी ही लंबी दिखे जितनी कि ये थी और आप जानते हैं, रेड कार्पेट प्रेस के लोगों से भरा होता है, उस वक्त हर कोई पिक्चर्स क्लिक करने में बिजी होता है. उस समय में रेड कार्पेट पर गिर गई थी.'
अपने 23 सालों के करियर में पिसी ने कभी नहीं देखी ऐसी घटना
पिसी ने आगे बताया कि उसके बाद सभी ने अपने कैमरे बंद कर दिए और ये कुछ ऐसा है जो उन्होंने अपने 23 साल के करियर में कभी नहीं देखा. प्रियंका ने खुलासा किया कि पैपराजी ने उन्हें इसके बारे में चिंता न करने के लिए कहा और उन्हें अपना समय लेने के लिए कहा. प्रियंका बोलीं, "मैं एक सेकंड के लिए डर गई थी, लेकिन जब मैंने लोगों को ऐसा करते देखा. उन्होंने कहा, 'तुम बहुत अच्छी हो. फिर मैं खड़ी हो गई और तब से अब तक, मेरे गिरने की कोई क्लिप कहीं नहीं है,"
निक सहित पांच लोगों ने गिरने से बचाया
प्रियंका ने बताया कि उन्हें गिरने से उनके पति निक जोनस सहित पांच लोगों ने बचाने की कोशिश की थी.हालांकि फिर भी वो गिर गईं.
यह भी पढ़ें: Anupama Upcoming Twist: अनुपमा हो जाएंगी अनुज से अलग? कांताबेन अपनी बेटी से लेने वाली हैं वादा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)