एक्‍ट्रेस प्र‍ियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के नए शो ‘द एक्टिविस्ट’ (The Activist) को लेकर इन दिनों काफी विवाद हो रहा है. दरअसल ग्लोबल सिटीजन की तरफ से हाल ही में रियलिटी कंपीटिशन शो द एक्टिविस्ट की घोषणा की गई थी. एक खास तबके और एक्टिविस्ट कम्युनिटी ने शो को लेकर कई आपत्तियां जाहिर की थीं और इंटरनेट पर इसे लेकर बवाल मचता दिखा था. बता दें कि इस शो को लेकर प्रियंका चोपड़ा, अशर और जूलियन हॉफ के होस्ट करने की घोषणा हुई थी.


विवादों के बाद ग्लोबल सिटीजन ने माफी मांगी


विवाद शुरू होने के बाद ग्लोबल सिटीजन ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटमेंट जारी किया. उन्होंने कहा कि शो को लेकर गलत आइडिया ले लिया गया. हम ना सिर्फ असली एक्टिविस्ट बल्कि होस्ट्स से भी माफी मांगते है. जिन्हें शो के आइडिया की वजह से इस विवाद में घसीटा गया है.



शो के फॉरमेट को गलत समझा गया है


स्टेटमेंट में कहा गया है कि शो को इस तरीके से तैयार किया जाना था कि ये एक बड़े पैमाने पर लोगों को प्रेरित कर सके. इस शो में एक्टिविस्ट्स के पैशन को दिखाना था जो दुनिया में बदलाव लेकर आते हैं. हालांकि शो के फॉरमेट की वजह से इसकी दिशा गलत हो गई. ग्लोबल चेंज के लिए किए जा रहे प्रयास किसी तरह की प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं हो सकते.


शो से हटाया गया कंपीटिशन एलीमेंट


वहीं इसके बाद ग्लोबल सिटीजन ने शो के फॉरमेट में बदलाव का ऐलान कर दिया है. शो में से अब कंपीटिशन एलीमेंट को हटा दिया गया है. अब इसे प्राइमटाइम डॉक्यूमेंट्री स्पेशल के तौर पर प्रसारित किया जाएगा. इस शो के केंद्र में 6 एक्टिविस्ट होंगे जो अपने-अपने क्षेत्र में किए गए प्रयासों के जरिए जागरुकता फैलाने की कोशिश करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Late Night Outing: देर रात शॉर्ट ड्रेस में घर से निकलीं Jasmine Bhasin, मुंबई की सड़को पर जोर से हंसती और मस्ती करती दिखीं


Akshay Kumar से लेकर Amitabh Bachchan तक, ये सेलेब्स ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते हैं करोड़ो, करते हैं धड़ाधड़ कमाई