एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) शानदार कपल गोल सेट करते हैं. अमेरिकन बहू बनने के बाद भी प्रियंका अपने घर में सारे हिन्दू रीति रिवाज निभाती हैं. प्रियंका सारे त्योहार और पूजा पाठ अपने घर में करती हैं. उनके पति निक जोनस को भी भारतीय संस्कृति से बहुत प्यार हो गया है. प्रियंका ने बताया कि निक हर अच्छे काम की शुरुआत से पहले घर में पूजा कराने की बात कहते हैं.
प्रियंका ने कही ये बात
विक्टोरिया सीक्रेट के वीएस वॉयस पॉडकास्ट पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि वो और निक दोनों अलग-अलग धर्मों से हैं लेकिन वो अध्यात्मिक रूप से एक जैसे ही है. खासतौर से जब हमारी फीलिंग, रिलेशनशिप और भरोसे की बात हो. उन्होंने कहा कि "हम अलग-अलग विश्वास के साथ बड़े हुए हैं लेकिन मेरा मानना है कि धर्म सिर्फ एक मैप है जो अंत में हमें एक ही मंजिल पर पहुंचाता है. हम सभी एक ही दिशा में काम करते हैं."
हर काम से पहले पूजा के लिए कहते हैं निक
प्रियंका ने कहा कि “मैं घर में बहुत सारी पूजा-प्रार्थना करती हूं... जब भी हम कोई बड़ा काम शुरू कर रहे होते हैं तो निक अक्सर मुझसे ऐसा करने के लिए कहते हैं, क्योंकि इसी तरह मैंने अपने जीवन में हमेशा कुछ शुभ शुरू किया है, ईश्वर का धन्यवाद करने की प्रेयर के साथ ही मेरी परवरिश हुई है. हमने अपने परिवार के भीतर भी इसे बढ़ाया है"
प्रियंका अमेरिका में रहकर भी निक के साथ दिवाली, होली, करवा चौथ समेत सारे हिन्दू त्योहार मनाती हैं. निक भी उनके साथ इस सब में हिस्सा लेते हैं. प्रियंका ने साल 2018 में निक के साथ रॉयल वेडिंग की थी, उनकी शादी क्रिश्चियन और हिन्दू रीति रिवाजों के साथ हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों जासूसी थ्रिलर 'सिटाडेल' की शूटिंग में बिजी है जो स्पेन में चल रही है. इसके अलावा वो फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में भी काम कर रही है. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
Priyanka Chopra Jonas ने स्विमसूट में शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती आईं नजर, देखें तस्वीरें
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: वड़ा पाव के चक्कर में खोया चेक, भिड़े के अकाउंट से किसी ने निकाले 35 हजार रुपये