Priyanka Chopra On Pankaj Kapur: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज सिटाडेल (Citadel) के प्रमोशन में बिजी हैं. ये सीरीज बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है. प्रियंका बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं, लेकिन अब वह हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पंकज कपूर (Pankaj Kapur) ने एक्टिंग को लेकर एक सलाह दी थी, जिसे वह आज भी फॉलो करती हैं.


प्रियंका चोपड़ा की 6 फिल्में हुई थीं फ्लॉप


यूट्यूबर प्राजक्ता कोली के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वह एक्टिंग सीखने के लिए पंकज कपूर के पास गई थी. उन्होंने कहा, 'मैं 7 खून माफ के लिए शूटिंग कर रही थी और मैं विशाल भारद्वज के साथ कमीने फिल्म में काम कर चुकी थी. उससे पहले मेरी 6 फिल्में फ्लॉप हुईं. उस दौरान मैं सोचने लगी कि मैं क्या थी और एक एक्ट्रेस के तौर पर मेरी क्षमताएं क्या थी'.


पंकज कपूर ने एक्टिंग को लेकर दी थी ये सलाह


प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, 'मैं खुद को सीरियसली लेने लगी थी और मैंने विशाल सर से कहा कि मुझे एक्टिंग सिखाइए क्योंकि मैं कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गई थी. फिर मैं पंकज सर के पास गई. वह उस वक्त मेरे पड़ोसी हुआ करते थे. मैंने उनसे कहा कि मैं आपके साथ वर्कशॉप करना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि क्या काम करना है तुम्हें? तो मैंने बोला पता नहीं आप दिखाओ आप कैसे करते हैं एक्टिंग? उन्होंने कहा कि तुम्हें किसी की जरूरत नहीं है. जो आपकी स्क्रिप्ट है आपके उसके सीन्स के बीच में देखना है कि क्या हुआ था? जब आपने एक सीन खत्म किया था. जैसे सीन 34 से सीन 58 तक आपके कैरेक्टर की जर्नी क्या था. उनकी इस बात ने मेरे दिमाग की खिड़की खोल दी.'


इस दिन रिलीज होगी सिटाडेल सीरीज


गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की 'सिटाडेल' (Citadel) एक स्पाय वेब सीरीज है, जिसमें वह रिचर्ड मैडन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. सीरीज के पहले 2 एपिसोड 28 अप्रैल, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होंगी. इसके बाद बाकी के एपिसोड स्ट्रीम होंगे.


यह भी पढ़ें-Armaan Malik की पहली पत्नी से क्यों खफा है परिवार? डिलीवरी के दौरान पैरेंट्स को यादकर इमोशनल हुईं Payal