Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा आज के समय में दुनियाभर में जाना माना नाम हैं. अब वो अमेरिका में अपने पति निक जोनस के साथ रहती हैं,  लेकिन एक समय ऐसा भी था जब प्रियंका अपनी हाईस्कूल पढ़ाई के लिए यूएस गई थीं और वहां उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. एक समय तो ऐसा था कि प्रियंका को बाथरूम में लंच करना पड़ता था. अब की अपेक्षा उस वक्त पीसी इतनी कॉन्फिडेंट नहीं थीं. वो विदेशियों के बीच अपने आप को काफी डाउन फील करती थीं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने खुद इस बात का खुलासा किया है.



बाथरुन में जाकर लंच करती थीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया कि टीनएज में पहली बार वो हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थीं. प्रियंका उस वक्त इतनी कॉन्फिडेंट नहीं हुआ करती थीं कि विदेशियों के बीच बैठकर लंच कर पाएं. उन लोगों के बीच वो खुद को काफी डाउन फील करती थीं. पीसी ने ये भी बताया कि शुरुआती हफ्ते उनके लिए काफी परेशानी भरे रहे थे. फिर बाद में धीरे-धीरे चीजें उनके लिए नॉर्मल हुईं.

नॉन अमेरिकन फील करती थीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने बताया, 'मैं अपना लंच बाथरूम में किया करती थी, एक स्टॉल के अंदर, क्योंकि मैं बहुत घबराई हुई थी. मुझे नहीं पता था कि कैफेटेरिया में जाकर खाना कैसे मिलता है, वहां वैंडिंग मशीन से डोरिटोज लिया करते थे. मैं बाथरूम जाती फिर जल्दी से खाना खाती और अपनी क्लास में चली जाती थी. ऐसे में मुझे दूसरे बच्चों से नहीं मिलना पड़ता था.' प्रिंयका ने बताया कि ये सब उन्होंने 3 से 4 हफ्ते तक किया था. फिर बाकी बच्चों को देखकर उन्होंने वहां के रहन-सहन को जाना.

आसपास के माहौल से सीखीं चीजें - पिसी
प्रियंका चोपड़ा ने आगे बताया, 'आखिरकार मैंने वो सब किया. ये सब मैंने पहले तीन या चार हफ्ते किया. उस वक्त मैं किसी को नहीं जानती थी. वेंडिंग मशीन चलाना काफी आसान था. मैंने अपने आसपास के माहौल से सीखा. कैसे नेविगेट करें, घर का कमरा कैसे ढूंढें, कैफेटेरिया कैसे जाएं, आप ट्रे कैसे लें. ये सब मेरे लिए नया था. कॉन्फिडेंट होने से पहले तीन या चार हफ्ते मैंने ये सब देखा और पता किया. मुझे बेवकूफ नहीं दिखना था.'

इंडियन से ज्यादा नॉन-अमेरिकन फील करती थीं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने बताया वो अमेरिका में इंडियन होने से ज्यादा नॉन अमेरिकन फील करती थीं. पिसी ने खुदको बदलने करने के लिए काफी स्ट्रगल किया. उन्होंने अपने स्ट्रगल को याद करते कहा कि उन्हें अपनी पहचान बदलकर उन लोगों में फिट होने के लिए बहुत कुछ करना पड़ा. साथ ही पीसी को अपने फ्रैंड्स को ये बताना कि वो एक रुढ़िवादी परिवार से आती हैं और उन्हें डेट करने या देर रात बाहर घूमने की परमिशन नहीं है, काफी टफ टास्क था.

यह भी पढ़ें: Dipika Chikhlia Inside Home: इस आलीशान घर में रहती हैं रामायण की 'सीता', देखें घर के कोने-कोने की इनसाइड तस्वीरें