Priyanka Chopra के चेहरे पर खून ही खून! ब्लड वाली फेक तस्वीरें देख फैंस हैरान-परेशान
Priyanka Chopra Latest Post: प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फिल्म की खूनी तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उनके चेहरे पर खून ही खून नजर आ रहा है, हालांकि ये फेक है.
![Priyanka Chopra के चेहरे पर खून ही खून! ब्लड वाली फेक तस्वीरें देख फैंस हैरान-परेशान Priyanka Chopra share Fake Blood in Latest Post clarifying that it was all makeup Priyanka Chopra के चेहरे पर खून ही खून! ब्लड वाली फेक तस्वीरें देख फैंस हैरान-परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/284839eff46612313415c54c74a0d7bd17228477637051014_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Latest Post: प्रियंका चोपड़ा का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना नाम रोशन किया है. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्लफ को लेकर चर्चा में हैं. वह सोशल मीडिया पर कई बार इस फिल्म को लेकर कुछ न कुछ अपटेड देती रही हैं. अब इस बार फिर से इस फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है. खबर है कि अभिनेत्री की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और देसी गर्ल ने हाल ही में शूटिंग सेट पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर खून ही खून नजर आ रहा है. इसके अलावा भी और कई फोटोज हैं, चलिए देखते हैं.
प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर खून ही खून
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके चेहरे पर खून ही खून नजर आ रहा है. हालांकि ये खून फेक है और इससे पता चलता है कि प्रियंका चोपड़ा जबरदस्त एक्शन सीन की शूटिंग कर रही थीं.
एक फोटो में उनके हाथ काफी डार्क नजर आ रहे हैं, जिसमें काफी सारे कट्स लगे हुए हैं. प्रियंका ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की और इन फोटोज में उनकी मेहनत साफ तौर पर नजर आ रही है.
वीडियो क्लिप में प्रियंका काफी मजेदार अंदाज में अपने हेयरड्रेसर से पूछती हैं, ‘आप जले हुए बाल कैसे बनाते हैं? बाद में वह सेट पर अपने एक्सपीरियंस को ग्लैमरस लाइफ भी कहती हैं’.
View this post on Instagram
प्रियंका की फोटो देख यूजर्स परेशान
प्रियंका की ये फोटोज देखने के बाद उनके फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर उनके चेहरे पर ये खून क्यों है? एक यूजर ने लिखा, ‘इनके चेहरे पर खून क्यों बह रहा है’?
दूसरे ने लिखा, ‘मैं इस ब्लफ को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं…बेस्ट विशेज’.
एक और यूजर ने लिखा, ‘ये है फिल्म का असली जादू’. एक और यूजर का कहना है, ‘इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं’. एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘अपना ध्यान रखिए क्वीन’. बहुत सारे यूजर्स का कहना है कि वह प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
द ब्लफ की कहानी और स्टारकास्ट
द ब्लफ की बात करें तो ये फिल्म अमेरिकी स्वाशबकलर ड्रामा है. इस फिल्म की कहानी 19वीं सदी के दौरान कैरेबियन में स्थापित एक पूर्व महिला समुद्री डाकू के इर्द-गिर्द घूमती है. प्रियंका चोपड़ा इसी डाकू के रोल में हैं. इसे फ्लॉवर्स के डायरेक्शन में बनाया जा रहा है. फिल्म में कई नामी एक्टर्स शामिल हैं. प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म में इस्माइल क्रूज कोर्डोवा, वेदांतेन नायडू, कार्ल अर्बन, साफिया ओकले-ग्रीन भी शामिल हैं. बता दें कि प्रियंका की इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ से ‘लाइफ हिल गई’ तक, OTT पर इस हफ्ते मिलने वाला है एंटरटेनमेंट का ट्रिपल डोज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)