बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए हर वक्त अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स को पेरिस की झलक दिखाई हैं. दरअसल प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जोकि पेरिस की हैं. इन तस्वीरों में ग्लोबल स्टार प्रियंका का बहुत ही स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है.   


खूबसूरत ब्लू ड्रेस में नजर आईं प्रियंका


बता दें कि प्रियंका ने ये तस्वीरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिनमें वो एक लॉन्ग ब्लू ड्रेस में नजर आ रही हैं. प्रियंका ये लुक देखते ही बन रहा हैं. तस्वीरों में प्रियंका के पीछे फेमस एफिल टॉवर भी नजर आ रहा है. इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा कि, ‘पेरिस में एक शाम'. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही है. और फैन्स इन्हें इतना पसंद कर रहे हैं कि हर कोई कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते हुए ही दिखाई दे रहा है.   



फैन्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


साथ ही ये भी बता दें कि प्रियंका की इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. तस्वीरों पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है'. तो दूसरे ने लिखा है कि, ‘करोड़ों दिलों की रानी'. इसके अलावा कई फैन्स कमेंट्स दिल और फायर इमोजी भी बना रहे हैं. बता दें कि  निक जोनस से शादी के बाद प्रियंका अमेरिका में ही रहने लगी हैं.


ये भी पढ़ें-


OTT Platforms पर Festive Season में होने वाला है धमाका, त्योहारों के साथ रिलीज होंगी ये खास फिल्में और वेब सीरीज


Govinda को लेकर Krushna Abhishek की बहन Arti Singh ने किया खुलासा कहा, अब वो हमारे परिवार से...