बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. प्रियंका की इस तस्वीर पर उनके फैंस भी अपना रिएक्शन देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. प्रियंका की इस तस्वीर को अब तक 17 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.
प्रियंका ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, "सूरज की रोशनी इन दिनों कुछ अलग तरीके से असर कर रही हैं. प्रियंका इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बाजार में इस ड्रेस की कीमत करीब 4 लाख रुपये है. प्रियंका की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं, कई सेलेब्स ने भी इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर प्रियंका की जमकर तारीफ की है.
फैंस ने दिया अपना रिएक्शन
प्रियंका के इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आपकी मुस्कान ही आपकी पहचान है." एक और यूजर ने लिखा, "यह ड्रेस आप पर शूट कर रही है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "आपको किसी की नजर ना लगे." बता दें कि प्रियंका इन दिनों अमेरिका में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंडियन रेस्त्रां SONA की शुरुआत की है. इस रेस्त्रां की कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. प्रियंका ने अपने रेस्त्रां की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "हम इस रेस्त्रां के माध्यम से आपको देसी खाना परोसेंगे. आप सब का यहां दिल से स्वागत है."
ये भी पढ़ें :-
बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ वायरल हो रही हैं आमिर खान की बेटी की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस पर साधा कंगना ने निशाना, पूछा- क्यों नहीं देतीं मेरा साथ?