नई दिल्ली:  प्रियंका चोपड़ा ने एक बहुत ही इमोशनल ट्वीट किया है. प्रियंका ने अपनी मां मधु चोपड़ा को यादों को बचाकर रखने के लिए धन्यवाद किया. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज मॉम के घर पर एक इमोशनल रात. ढेर सारी यादों से भरपूर, हर जीत की, हर हार की यादें...उन्होंने सारी यादें बचाकर रखी हैं. हमारे परिवार की जिंदगी के म्यूजियम जैसा है ये. लव यू मां. सबकुछ बचा कर रखने के लिए शुक्रिया'.






प्रियंका चोपड़ा आजकल भारत में हैं और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शोनाली बोस की आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के लिए शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और दंगल गर्ल जायरा वसीम भी हैं.




पिछले कुछ दिनों से प्रियंका की शादी की खबरें खूब सुर्खियां बन रही हैं. बताया ये भी जा रहा है कि प्रियंका ने ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास से गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली है. हालांकि पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा कि ये उनका निजी मामला है.


शादी के अलावा प्रियंका चोपड़ा उस वक्त हर तरफ छा गईं जब उन्होंने सलमान की फिल्म भारत को छोड़ दिया. प्रियंका ने मेकर्स को इसकी वजह निक जोनास को बताया. हालांकि कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपडा़ ने बड़ी हॉलीवुड फिल्म हाथ लगने की वजह से इस फिल्म को छोड़ दिया.