प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के जन्मदिन के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं पहली तस्वीर उनके बचपन की है और दूसरी तस्वीर में हाल की है, जिसमें सिद्धार्थ चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ दिखाई दे रहे हैं.  


 बचपन की तस्वीर में, प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ चोपड़ा को एक साथ समुद्र की लहरों को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में, सिद्धार्थ और मधु को एक फूड ट्रक के बगल में पोज देते हुए देखा गया. फूड ट्रक के बोर्ड पर प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास का एक खास बर्थडे मैसेज लिखा हुआ है. 


प्रियंका ने किया बर्थडे विश


ट्रक के पास लगे एक बोर्ड पर लिखा था, "डियर सिड, हैप्पी बर्थडे !! हम जानते हैं कि तुम खाने से ज्यादा प्यार नहीं करते हैं. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं. निक. दीदी." प्रियंका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा,"हैप्पी बर्थडे सिड! लव यू और काश मैं वहां सेलिब्रेट करने के लिए होती, आपको बहुत खुशी और हंसी की शुभकामनाएं."






ब्रिटेन में प्रियंका चोपड़ा


प्रियंका चोपड़ा फिलहाल यूनाइटेड किंगडम में हैं, जहां वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रही हैं. वह हाल ही में एक छोटी जर्नी के लिए अमेरिका गईं थी, जहां वह अपनी मां मधु के साथ फिर से मिलीं. प्रियंका चोपड़ा ने मां मधु का जन्मदिन सेलिब्रिट करने के लिए एक पार्टी दी थी.


अपने रेस्तरां में सेलिब्रेट किया मां का बर्थडे


ये पार्टी प्रियंका चोपड़ा के हाल ही में खुले रेस्टोरेंट 'सोना' में हुई थी. पार्टी में उनके परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. ट्रिप के दौरान, प्रियंका अपने हेयरकेयर रेंज खरीदने के लिए सुपरमार्केट भी गईं.


ये भी पढ़ें-


अपनी किताब की वजह से विवादों में घिरीं Kareena Kapoor, शिकायत दर्ज करवा सकता है ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड


Suniel Shetty News: बिल्डिंग सील होने की खबरों पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सॉरी दोस्तों, नो डेल्टा!