प्रियंका चोपड़ा ने लंदन की कड़कड़ाती ठंड के बीच किया शूट, शेयर की तस्वीर
Priyanka Chopra Post: प्रियंका चोपड़ा लंदन में कड़कड़ाती ठंड के बीच शूट कर रही हैं. उन्होंने शूट के बाद कांपते हुए फोटो शेयर की है.
![प्रियंका चोपड़ा ने लंदन की कड़कड़ाती ठंड के बीच किया शूट, शेयर की तस्वीर Priyanka Chopra shares chilling picture as she shoots rain scene in November प्रियंका चोपड़ा ने लंदन की कड़कड़ाती ठंड के बीच किया शूट, शेयर की तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/383de58b7be8d3e3ab5533ad6dd470181732613768622355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन में है. उन्होंने बारिश के टाइम शूटिंग के दौरान खुद की एक तस्वीर साझा की है. प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें और क्लिप शेयर किए हैं.
पहली तस्वीर खून से लथपथ एक हॉल वे की थी. उन्होंने पूछा, "आपको क्या लगता है कि सिटाडेल 2 के इस एपिसोड में क्या हो रहा है?"
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटो
तस्वीर में वो बारिश की ठंड से बचने के लिए जैकेट पहने दिख रही हैं और हाथों में हॉट वाटर बॉटल ले रखी है. अभिनेत्री कैमरे की तरफ मुस्कराते हुए दिख रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर ठंड की झलक साफ दिखाई दे रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब नवंबर में लंदन में बारिश होती है.”
प्रियंका ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उन पर सूरज की किरणें पड़ रही थीं.
पिछली दो तस्वीरों में अभिनेत्री कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रही हैं. यह वही ड्रेस थी, जिसे उन्होंने बारिश के दृश्य के लिए शूट करते समय पहना था.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सूरज की रोशनी से खेल रही हूं"
प्रियंका चोपड़ा सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन-स्टारर "लव अगेन" में नजर आई थी. तो अब वह "सिटाडेल 2" सीरीज में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ एक्टर रिचर्ड मैडेन भी दिखाई देंगे. हालांकि, सीजन 2 से जुड़ी जानकारी को गुप्त रखा गया है.
सिटाडेल का पहला सीजन 2023 में रिलीज किया गया था. इसमें रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा अहम किरदार में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस के बीच हाथ जोड़े सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे Kartik Aaaryan, माथा टेक बप्पा से लिया आशीर्वाद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)