Priyanka Chopra के इस वीडियो ने बढ़ाया फैंस का उत्साह, आखिर 26 तारीख को किस बात का करने वाली हैं ऐलान
Priyanka Chopra Video: प्रियंका चोपड़ा के एक वीडियो ने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है. लेटेस्ट वीडियो में वो बाथरूम के मिरर पर कुछ लिखती दिखाई दे रही हैं.
![Priyanka Chopra के इस वीडियो ने बढ़ाया फैंस का उत्साह, आखिर 26 तारीख को किस बात का करने वाली हैं ऐलान priyanka chopra shares her bathroom video, actress will reveal something on august 26 Priyanka Chopra के इस वीडियो ने बढ़ाया फैंस का उत्साह, आखिर 26 तारीख को किस बात का करने वाली हैं ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/ca082f619706a9907993f4bc13f1cb9d1660646735311431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Bathroom Video: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ एक अच्छी इंसान भी हैं. प्रियंका निजी जिंदगी में काफी मजाकिया और खुशमिजाज हैं. वो कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती हैं जिससे जिंदगी में रोमांच बना रहता है. फिलहाल तो प्रियंका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बाथरूम मिरर पर कुछ लिखती दिखाई दे रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा के वीडियो ने बढाया फैंस का उत्साह:
प्रियंका चोपड़ा इस वीडियो में मिरर 26 अगस्त लिखती दिखाई दे रही हैं, वहीं इसके नीचे उन्होंने स्माइली इमोजी भी बनाई है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कोई बोल रहा है कि इस दिन प्रियंका अपनी इंग्लिश वेब सीरीज का टीजर रिवील करेंगी. तो कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि पीसी इस दिन अपने रेस्तरां की ओपनिंग करेंगी. अब इस दिन क्या खास होने वाला है ये तो प्रियंका ही जाने लेकिन इस वीडियो के बाद से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
View this post on Instagram
बाथरूम से शेयर किया प्रियंका ने वीडियो:
प्रियंका ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'दीवार पर मिरर मिरर ... मैं इस बात का खुलासा करने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती... तो बने रहें हमारे साथ.' बता दें प्रियंका वीडियो में खुले बाल के साथ बाथ गाउन में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली प्रियंका चोपड़ा आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो वीडियो शेयर कर फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं.
आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जल्द ही रूसो ब्रदर्स के प्रोडक्शन, सिटाडेल (Citadel) में दिखाई देंगी. वो हॉलीवुड फिल्म 'एंडिंग थिंग्स' और 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' में भी नजर आएंगी. उन्होंने आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा भी साइन की है.
ये भी पढ़ें:
Oscar Awards में RRR की दावेदारी पर अनुराग कश्यप का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)