प्रियंका ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "न्यूयॉर्क में वापसी.. 15 दिनों में मुंबई-न्यूयॉर्क-अफ्रीका-लॉस एंजेलिस-मियामी-न्यूयॉर्क.. आगामी दिनों में दो सप्ताहों में कई जगहों पर जाना.. मुझे आज रात 'वाच व्हाट हैपन्स लाइव' में देखिए! 'बेवॉच' 25 मई."
प्रिंयका इस शो में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अभिनेत्री एमी ब्रेनमैन के साथ नजर आएंगी. प्रियंका ने एमी के साथ को शानदार बताया. प्रियंका ने कहा, "आपसे मिलना शानदार रहा. आप उतनी ही बेहतरीन हैं, जितना आपका काम.. आपको बहुत प्यार."
प्रियंका फिलहाल अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के प्रचार में व्यस्त हैं. यह 1990 के दशक के इसी नाम के लोकप्रिय शो पर आधारित है.
फिल्म में जैक एफ्रॉन और ड्वेन जॉनसन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह 25 मई को रिलीज होगी.
प्रियंका फिल्म में विक्टोरिया लीड्स के नकारात्मक किरदार में नजर आएंगी.