Priyanka Chopra Video: पर्पल स्विमसूट में पूल साइड एंजॉय करतीं प्रियंका चोपड़ा को देख नहीं हटेंगी नजरें
Actress Priyanka Chopra Video: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतती हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Actress Priyanka Chopra Sizzling Video: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. वह एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. प्रियंका के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें कई ब्रांड एंडोर्समेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. प्रियंका के प्रमोशन का तरीका भी जरा हटके रहता है. अब उनके नए वीडियो को ही ले लीजिए, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और यह तेजी से वायरल हो गया है. फैंस तो उनके फोटोज, वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. प्रियंका का नया लुक व अंदाज भी उन्हें खूब भा रहा है. यह वीडियो उनके एक एंडोर्समेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
प्रियंका ने अपने इंस्टा अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पर्पल स्विमसूट में हमेशा की तरह बिंदास लग रही हैं और पूल साइड एंज्वॉय करती नजर आ रही हैं. ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी वेकेशन पर ‘मी टाइम’ का आनंद उठाती दिख रही हैं. मगर यह पूरा वीडियो एक ट्रैवेल कंपनी के एंडोर्समेंट का हिस्सा है.
View this post on Instagram
खुद को डायरेक्ट करती आईं नजर:
वीडियो की शुरुआत में प्रियंका डायरेक्टर के चेयर पर बैठी होती हैं और एक वीडियो देख रही होती हैं, जिसमें वह खुद ही पर्पल स्विमसूट में पूल साइड गॉगल पहने क्वालिटी टाइम एंज्वॉय करती नजर आती हैं. साथ ही कहती नजर आती है, ‘क्वालिटी टाइम ऑलसो बी एक क्वाइट टाइम. इट्स ऑल पॉसिबल’
फैंस ने कहा- बन जाइए डायरेक्टर:
फैंस को प्रियंका का यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. एक फैन ने तो यह तक कह दिया है कि आपको बतौर डायरेक्टर देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं. कइयों ने उन्हें ‘गॉर्जस’ तो कइयों ने उन्हें ब्यूटीफूल कहकर तारीफ की है.
इन फिल्मों में प्रियंका आएंगी नजर:
प्रियंका (Priyanka Chopra) हाल ही में पेरिस से लौटी हैं, जहां वह बुल्गारी की न्यू ज्वेलरी कलेक्शन के लॉन्च के लिए मौजूद थीं. इस दौरान उनके साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी हैथवे और ‘ब्लैकपिंक’ सिंगर लीजा भी थीं. प्रियंका (Priyanka Chopra) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके हाथ में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह ‘एंडिग्स थिंग्स‘ और ‘इट्स ऑल बैक कमिंग टू मी’ में नजर आएंगी. साथ ही बॉलीवुड में भी फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ से वापसी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: