न्यूयार्क: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज फिर चर्चा में हैं. न्यूयॉर्क में हुए सीएफडीए अवार्डस में इस अभिनेत्री ने काले रंग के चमचमाते गाउन में अपना जलवा बिखेरा. उनकी यह ड्रेस माइकल कोर्स ने डिजाइन की थी.
34 साल की अभिनेत्री ने ट्विटर पर प्रसिद्ध डिजाइनर के साथ अपनी एक तस्वीर डाली और इस खूबूसूरत परिधान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘माइकल कोर्स शानदार शाम के लिए आपका शुक्रिया. आप पूरी तरह से एक जेंटलमैन हैं.’’
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर भी कई तस्वीरें डालीं जिनमें वह हॉलीवुड अभिनेता आर्मी हैमर और उनकी पत्नी एलिजाबेथ चैंबर्स के साथ दिख रही हैं.