नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. अब बताया जा रहा है कि प्रियंका एक बार फिर से निक को इंडिया लेकर आने वाली हैं. बड़ी बात ये है कि इस बार प्रियंका सिर्फ निक को लेकर ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी इंडिया लेकर आएंगी. प्रियंका के प्लान के अनुसार बताया जा रहा है कि वो इस दौरान निक के परिवार को अपनी पूरी फैमिली से मिलवाएंगी और अपनी सगाई का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रियंका ने अपनी सगाई का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखने का प्लान बनाया है. फिल्मफेयर की मानें तो प्रियंका ने अपने दोस्तों और करीबियों को ये मैसेज भी भिजवाया है कि वो 18 अगस्त को होने वाली पार्टी के लिए समय निकाल लें. हालांकि पार्टी के वेन्यू को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं किया गया है. इस खबर के बाद अब प्रियंका के फैंस को उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर होने वाले ऑफिशियल अनाउंसमेंट का काफी बेसब्री से इंतजार होने वाला है.
ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ Cozy होती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, वीडियो वायरल
इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार ये भी बताया जा रहा है कि इस बार निक का पूरा परिवार देसी गर्ल के लिए इंडिया आने वाला है. इससे पहले निक अकेले ही प्रियंका के साथ उनके परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए आए थे. वहीं प्रियंका को निक की फैमिली से काफी पहले मिल चुकी हैं. वो निक के साथ उनके कजिन की शादी में गई थीं. जहां दोनों ने काफी मस्ती की थी. इसके बाद निक के साथ प्रियंका डबल डेट पर भी गई थी. यहां निक और प्रियंका के साथ निक के बड़े भाई जो जोनास और उनकी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर मौजूद थी.
Video: सगाई और शादी की खबरों के बीच प्रियंका चोपड़ा का Lip Lock इंटरनेट पर वायरल
निक और प्रियंका की सगाई और शादी को लेकर काफी समय से आ रही खबरों से फिल्मी गलियारा पटा हुआ है. खबरें थी कि निक और प्रियंका ने देसी गर्ल के बर्थडे पर सगाई कर ली थी. इसके बाद प्रियंका को एक बार अंगूठी छुपाते भी देखा गया था जिससे साफ है गया था कि वो फिलहाल अपनी सगाई के बारे में किसी से कोई बात नहीं करना चाहती. हालांकि इसके बाद कुछ ही दिनों पहले निक को उनके एक फैन ने सगाई के लिए बधाई दी जिसे स्वीकारते हुए निक ने थैंक्यू कहा था. इसके बाद से ही माना जा रहा है कि निक ने अपनी सगाई की खबर को कंफर्म कर दिया है.