US Abortion Ruling: प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी SC के गर्भपात कानून के फैसले का किया विरोध, मिशेल ओबामा का पोस्ट किया शेयर
US Abortion Ruling: बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने महिलाओं के गर्भपात पर सुनाए गए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जाहिर की.
![US Abortion Ruling: प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी SC के गर्भपात कानून के फैसले का किया विरोध, मिशेल ओबामा का पोस्ट किया शेयर Priyanka Chopra Speaks Up Against US Abortion Ruling, Reposts Michelle Obama's Statement US Abortion Ruling: प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी SC के गर्भपात कानून के फैसले का किया विरोध, मिशेल ओबामा का पोस्ट किया शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/267e78052cf52e7b7658ec5c101573aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Abortion Ruling: बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने महिलाओं के गर्भपात पर सुनाए गए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जाहिर की. हाल ही में अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक रो बनाम वेड के फैसले को पलट दिया. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कोई भी महिला बिना इजाजत गर्भपात नहीं करा सकती है.
इस फैसले पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो स्टोरीज शेयर की हैं. पहली स्टोरी में उन्होंने एक कार्टून पोस्ट किया है. वहीं दूसरी स्टोरी में उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का पोस्ट शेयर किया. जानी-मानी हस्तियां सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध कर रही हैं.
View this post on Instagram
मिशेल ओबामा ने अपने बयान में कहा था कि उनका इस फैसले से दिल टूट गया है. ''हां, मेरा दिल टूट गया. एक टीएनएज लड़की जो अपना स्कूल भी पूरा करने की स्थिति में नहीं है, उसे नहीं पता कि वह अपनी जीविका कहां से चलाएगी केवल इसलिए क्योंकि कानून उसके बच्चा पैदा करने के अधिकार पर फैसला देगा. अब ऐसी महिलाओं को बच्चा पैदा करने के लिए मजबूर होना होगा जो उनका पालन-पोषण नहीं कर सकतीं. उनके पैरंट्स अपने बच्चे का भविष्य बर्बाद होते देखेंगे. इनकी मदद हेल्थ केयर के लोग भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्हें जेल का डर होगा.'' वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका आने वाली सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी, साथ ही फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)