Christmas 2022: इस करीबी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, खास मोमेंट को बताया 'मैजिकल'
Priyanka Chopra Christmas Celebration: प्रियंका चोपड़ा क्रिसमस के खास मौके पर बेटी मालती मैरी चोपड़ा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इस दौरान का उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
![Christmas 2022: इस करीबी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, खास मोमेंट को बताया 'मैजिकल' Priyanka Chopra spends quality time with daughter Malti Marie Chopra Jonas on Christmas shares a video Christmas 2022: इस करीबी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, खास मोमेंट को बताया 'मैजिकल'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/5496b6db506b1f9fba34cd19c26ae00b1671962139354612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Christmas Celebaration: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा आज यानी क्रिसमस फेस्टिवल का खास दिन बेटी मालती मैरी चोपड़ा (Malti Marie Chopra) के साथ स्पेंड कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बेटी मालती के साथ नजर आ रही हैं.
प्रियंका ने बेटी संग सेलिब्रेट किया क्रिसमस
वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिसमस पर प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती के साथ न्यू जर्सी में क्वालिटी टाइस स्पेंड करती दिख रही हैं. दोनों बेड पर हैं और मालती के एक पैर में काला धागा बंधा हुआ दिख रहा है. इसके साथ ही प्रियंका ने वीडियो में दिखाया है कि वह बेटी के साथ बाहर के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने इस एक्सपीरियंस को मैजिकल बताया है. मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ न्यू जर्सी में हॉलीडे मना रही हैं.
प्रियंका और निक ने चार साल पहले रचाई थी शादी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इस साल सरोसेसी के माध्यम से बेटी मालती के पैरेंट्स बने हैं. दोनों ने साल 2018 में जोधपुर के उम्मेद पैलेस में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. दोनों ने मिलने के दो महीने बाद ही इंगेजमेंट कर ली थी. शादी के बाद कपल ने दिल्ली और फिर मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
प्रियंका चोपड़ा की फिल्में
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बहुत जल्द हॉलीवुड फिल्म लव अगेन एंड एंडिंग थिंग्स (Love Again and Ending Things) में नजर आएंगी. इसके अलावा वह प्राइम वीडियो की वेब सीरीज Citadel से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज को रूसो ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है. इस साइंस- फिक्शन सीरीज को पैट्रिक मॉर्गन ने डायरेक्ट किया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, रिचर्ड मैडन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)