Priyanka Chopra On Her Father Death: प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइनक बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में तो खूब नाम कमाय़ा ही है वहीं वे हॉलीवुड में भी छाई हुई हैं. एक्ट्रेस अपने पिता अशोक चोपड़ा के बेहद करीब थीं और उनके निधन के बाद टूट गई थीं.  प्रियंका अक्सर अपने दिवंगत पिता के बारे में खुलकर बात करती रही हैं.  उन्होंने इस बार का भी कई बार जिक्र किया है कि पिता की मौत ने उन्हें कितना प्रभावित किया था.


वहीं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पिता की मौत के चार दिन बाद ही अपनी फिल्म मैरी कॉम की शूटिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी.


पिता की मौत के चार दिन बाद ही मैरी कॉम की शूटिंग क्यों की थी शुरू?
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान  प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि उनके पिता अशोक चोपड़ा का उसी महीने निधन हो गया था, जब वह अपनी फिल्म मैरी कॉम की शूटिंग शुरू करने वाली थीं. उस समय, बॉक्सिंग सीन के लिए सभी सेटों को बनाया जा चुका था,. उन्होंने कहा, "इसलिए, मैं उनके अंतिम संस्कार के चार दिन बाद काम पर वापस चली गई क्योंकि मुझे पता है कि मेरे पिता मुझसे यही चाहते थे, और मैंने अपना सारा दुख उन फाइट सीन में डाल दिया." उन्हें एक महीने तक हर दिन एक के बाद एक ब्रूटल फाइट सीन की शूटिंग को भी याद किया. उसके बाद, उन्होंने अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के साथ गुंडे फिल्म की थी.


 






पिता की मौत के बाद संजय लीला भंसाली ने प्रियंका से कही थी ये बात
प्रियंका ने आगे बताया कि संजय लीला भंसाली उनके पिता के अंतिम संस्कार में आए थे और उन्होंने उन्हें गले लगा लिया था. उस समय फिल्ममेकर ने प्रियंका से कहा था कि उन्हें तुरंत काम पर लौटने की जरूरत नहीं है.  हालांकि, अभिनेत्री का मानना ​​था कि उनके पिता नहीं चाहेंगे कि वह काम करना बंद कर दें, इसलिए उन्होंने उनके निधन के कुछ दिनों बाद ही शूटिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने खुलासा किया कि संजय लीला भंसाली के लिए बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के दौरान, उन्होंने अमेरिकी थ्रिलर ड्रामा टेलीविजन सीरीज क्वांटिको में लीड रोल हासिल किया था. बता दें कि  कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 2013 में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता को खो दिया था.


प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
बता दें कि प्रियंका चोपड़ो को आखिरी बार रोमांटिक ड्रामा लव अगेन में सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ देखा गया था. उनकी अगली एक्शन कॉमेडी हेड ऑफ स्टेट है, जिसमें इदरीस एल्बा और जॉन सीना ने अभिनय किया है. अभिनेत्री सिटाडेल सीज़न 2 पर भी काम कर रही हैं.


ये भी पढ़ें: 'प्यार हुआ इकरार हुआ...' श्री 420 से लेकर चोरी चोरी तक, ये हैं राज कपूर की टॉप 5 रोमांटिक फिल्म