अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द अपने भारतीय फैंस के लिए एक और अच्छी कहानी परदे पर लेकर आने वाली हैं. इस बार प्रियंका किसी फिल्म में नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट में दिखाई देने वाली हैं. इसका टाइटल है 'द व्हाइट टाइगर'. अभिनेत्री ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है. देसी इस राजधानी दिल्ली में 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग कर रही हैं.


प्रियंका चोपड़ा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह गाड़ी में बैठी फिल्म के सेट की ओर जा रही हैं. वीडियो में प्रियंका ने कहा, "तड़के में शूटिंग, अभी भी मध्य रात्रि है. मजेदार."





'द व्हाइट टाइगर' अरविंद अडिगा के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन रमिन बहरानी कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स 'द व्हाइट टाइगर' का निर्माण मुकुल देवड़ा के सहयोग से कर रहा है. इसमें राजकुमार राव भी हैं.





आपको बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में दिखाई दी थी. फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम लीड रोल में थे. शानदार क्रिटिक्स के रीव्यू के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया.