Priyanka Chopra Launches Homeware Brand Sona Home: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों में अपनी धमाकेदार एक्टिंग से सबको चौंकाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार देसी गर्ल अपनी किसी फिल्म की वजह से चर्चा में नहीं हैं, बल्कि उनका नया बिजनेस लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रियंका चोपड़ा ने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा है. उन्होंने न्यूयॉर्क में इंडियन रेस्टोरेंट खोला है. प्रियंका के इस रेस्टोरेंट (Priyanka Chopra Restaurant) का नाम ‘सोना’ रखा गया है. रेस्टोरेंट 'सोना होम' (Sona Home) नामक अपने नए वेंचर के लॉन्च के दौरान प्रियंका बेहद खुश नजर आईं. बता दें कि, सोना होम में होम डेकोर के साथ-साथ क्रोकरी को भी शामिल किया गया है.


सोना की लॉन्चिंग की जानकारी प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके दी है. इस वीडियो में को-फाउंडर मनीष गोयल भी नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'लॉन्च डे आ गया है! मैं आप सभी को सोना होम से परिचित कराते हुए गर्व महसूस कर रही हूं. भारत से आना और अमेरिका को अपना दूसरा घर बनाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मेरी यात्रा ने मुझे एक ऐसी जगह पहुंचा दिया, जहां मुझे दूसरा परिवार और दोस्त मिले. मैं जो कुछ भी करती हूं उसमें भारत का एक टुकड़ा लाई हूं और यह वास्तव में उसी विचार का विस्तार है.'






उन्होंने आगे लिखा- ‘हमारे दिल और विरासत के लिए कुछ इतना करने के लिए मनीष गोयल के साथ-साथ पूरी टीम के साथ काम करना बहुत शानदार था. भारतीय संस्कृति अपने अतिथी के सम्मान के लिए जानी जाती है. यह समुदाय और लोगों को एक साथ लाने के बारे में है… और मेरे लिए सोना होम का लोकाचार की तरह है. हम आशा करते हैं कि आप अपने घर में मेजबानी, समुदाय, परिवार और संस्कृति के लिए हमारे समान प्रेम का अनुभव करेंगे.’






बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सोना होम से पहले ही अपने रेस्टोरेंट सोना को लॉन्च कर चुकी हैं. बीते दिनों जब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अमेरिका गए तब वो सोना रेस्टोरेंट गए थे. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Workfront) अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट सिटाडेल (Citadel) को लेकर भी सुर्खियों में हैं.


ये भी पढ़ें
Bhabiji Ghar Par Hain: घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर एक्टिंग की दुनिया में आए योगेश त्रिपाठी, एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतने पैसे!


Women Centric Film: कम बजट में बनती हैं वुमेन सेंट्रिक फिल्में, कृति सेनन ने कहा - हिचकिचाते हैं लोग