(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देश से दूर प्रियंका चोपड़ा ने ताली बजाकर कहा कोरोना वॉरियर्स को थैंक्यू, वायरल हो रहा VIDEO
पति निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा इस समय अमेरिका में हैं. उन्होंने वहीं से पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है और ताली बजाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है.
रविवार को भारत में जनता कर्फ्यू था और इस दौरान देश की जनता और सेलेब्स सभी ताली बजाकर इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं देने वाले लोगोंं का ताली बजाकर अभिवादन करते नजर आए. इस समय देश से दूर प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा भी ताली बजाती नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'दुनिया में कई जगह लोगों ने ताली बजाकर उन सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद किया है, जो इस मुश्किल घड़ी में भी लोगों की सेवा कर रहे हैं और कोरोना वायरस से लड़ने में मदद कर रहे हैं. मैं फिलहाल भारत में नहीं हूं लेकिन मैं भी उन सभी का शुक्रिया अदा ताली बजाकर करना चाहती हूं.'
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रियंका चोपड़ा ताली बजाती नजर आ रही हैं. बता दें कि इस समय प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ लॉस एंजिलेस में हैं और वहीं उनके साथ वक्त बिता रही हैं.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने देशभर की जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान देश सेवा कर रहे कर्मियों के साहस को सलाम करने की अपील की थी. पीएम ने इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अपील करते हुए रविवार को 5 बजे घर अपने घरों की छतों या बालकनी में तालियां, थालियां और घंटियां बजाने के लिए कहा था. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी की इस अपील को फॉलो करते हुए ऐसा ही किया. इस दौरान की कई वीडियो और तस्वीरें सामने आईं थी जिनमें रणवीर-दीपिका, करण जौहर, वरुण धवन, अमित गौर, पूरे बच्चन परिवार सब नजर आए.