प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' के सेट पर 12-12 घंटे किया काम, शूटिंग के दौरान जख्मी होने पर बोलीं- 'जैसे जैसे हम बूढ़े होने लगते हैं...'
Priyanka Chopra On The Bluff Shooting: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग पूरी की थी. अब प्रियंका ने सेट के बारे में बताया है कि वे दिन में 12-12 घंटे काम करती थीं.

Priyanka Chopra On The Bluff Shooting: प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने भाई की सगाई के लिए भारत आई थी. इससे पहले उन्होंने अपनी हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग पूरी की थी. एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान लगातार सेट से अपनी बीटीएस फोटोज भा शेयर कर रही थीं. वहीं अब प्रियंका चोपड़ा ने सेट के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि वे दिन में 12-12 घंटे काम करती थीं.
वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा- 'मेरे दिन सच में मुश्किल थे, लेकिन साथ ही दिक्कत ये है कि ये बेहद लिमिटेड था. मैं मई से द ब्लफ के लिए शूटिंग कर रहा था और मैं हफ्ते में छह दिन काम कर रही थी. अगर हम रातों को शूटिंग नहीं कर रहे होते, तो मैं ज्यादातर दिनों में सुबह 4:30 से 5 बजे के बीच उठती थी.'
'जब मैं जाग रही थी तो मेरा परिवार...'
प्रियंका ने आगे कहा- 'मैंने 12 घंटे काम किया, घर आई, रात का खाना खाया, अपनी बेटी के साथ खेली, अपनी मां के साथ या अन्य काम किया, सो गया, फिर अगले दिन उठी और फिर से यही सब किया.' एक्ट्रेस कहती हैं- 'जब मैं जाग रही थी तो मेरा परिवार, दोस्त और टीम सो रही थी और जब मैं सो रही थी तो वे पूरे जोश में थे, मुझे लगता है कि ये जानवर का नेचर है.'
'जैसे-जैसे आप बूढ़े होते जाते हैं...'
फिल्म के सेट पर जख्मी होने के बारे में बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा कहती हैं- मैंने हमेशा इसकी फिजिकली एंजॉय किया है. लेकिन यार, जैसे-जैसे आप बूढ़े होते जाते हैं, आप इसे महसूस करते हैं और रिकवरी उतनी जल्दी नहीं होती है जितनी की ट्वेटीज में होती है.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा की प्रोड्यूस की गई मराठी फिल्म 'पाणी' रिलीज होने वाली है. फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने खरीदी रेंज रोवर कार, इतनी है लग्जीरियस गाड़ी की कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

