Priyanka Chopra On Bollywood And Hollywood: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हाल ही में भारत आई थीं. वे अपने नए ब्रांड मैक्स फैक्टर के लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं. इसके अलावा वे मराठी फिल्म पाणी के ट्रेलर लॉन्च का भी हिस्सा रहीं. इसके बाद वे अमेरिका लौट गईं है. इन दिनों वे अपनी वेब सीरीज सिटाडेल के दूसरे सीजन की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने काम करने के एक्सपीरियंस का अंतर बताया है.


फोर्ब्स इंडिया के साथ एक हालिया इंटरव्यू में कहा- 'मुझे लगता है कि आम तौर पर हर देश अलग होता है. हम सभी की अपनी कल्चरल चीजें हैं जो हमें पसंद हैं और हम कैसे काम करते हैं. मुझे लगता है कि हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच एक बड़ा अंतर जो मैंने देखा है वह यह है कि हॉलीवुड में बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई होती है.'


हॉलीवुड में आते हैं 100 ईमेल
प्रियंका ने आगे कहा- 'हॉलीवुड में 100 ईमेल जो अगले दिन से पहले आपके पास आएंगे. समय बहुत स्पेसिफिक है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने पिछली रात किस समय जर्नी पूरी की थी. जब तक आप उस जैसे फिल्म निर्माता के साथ काम नहीं कर रहे हों, तब तक खेलने की कोई गुंजाइश नहीं है. ये वाकई में चुस्त और बहुत व्यवस्थित है.'


'हमारे पास और भी बहुत सारे जुगाड़ हैं'
बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'हमारे पास और भी बहुत सारे जुगाड़ हैं और हम काम पूरा कर लेते हैं. हम इसके बारे में थोड़े रोमांटिक हैं, जैसे अरे हो जाएगा कर लेंगे. इसलिए यह काम करने का एक बहुत ही अलग तरीका है लेकिन ये देशों के लिए भी सच है. मुझे लगता है कि हमारी क्रिएटिविटी कभी-कभी बहुत बायोलॉजिकल हो सकती है. यही बड़ा अंतर है जो मैंने देखा है वरना दुनिया भर में फिल्म मेकिंग एक ही भाषा बोलता है.'


ये भी पढ़ें: दिवाली पार्टी की जान बनीं जाह्नवी कपूर, शिमरी साड़ी में फ्लॉन्ट किया कातिलाना फिगर, देखें ट्रेडिशनल लुक