प्रियंका चोपड़ा 17 साल बाद इस एक्टर संग करेंगी काम, एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएगी जोड़ी
Priyanka Chopra To Reunite With Actor: प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में दिखाई दी थीं. अब एक्ट्रेस 6 साल बाद भारतीय फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं.
![प्रियंका चोपड़ा 17 साल बाद इस एक्टर संग करेंगी काम, एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएगी जोड़ी priyanka chopra to reunite with dostana actor john abraham in ss rajamouli action adventure film mahesh babu प्रियंका चोपड़ा 17 साल बाद इस एक्टर संग करेंगी काम, एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएगी जोड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/5c989a83521e96560b65d4e28087ccb21738152561446646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra To Reunite With Actor: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. वे साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म SSMB 29 में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में एक और बॉलीवुड एक्टर का नाम भी शामिल हो गया है. पहले इस फिल्म में पृथ्वीराज को रिप्लेस दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म SSMB 29 में पहले पृथ्वीराज सुकुमारन को कास्ट किए जाने की बात चल रही थी. लेकिन अब उनकी जगह पर मेकर्स ने एक्टर जॉन अब्राहम को फिल्म में ले लिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ प्रियंका चोपड़ा के भी कई सीन हैं जिनकी शूटिंग हैदराबाद में ही होगी. इसके अलावा साउथ सुपरस्टार महेश बाबू फिल्म का हिस्सा हैं.
सेट पर फोन नहीं ले जा सकेंगे एक्टर्स
बाकी फिल्मों की तरह ही डायरेक्टर राजमौली इस फिल्म की शूटिंग को भी सीक्रेट रखना चाहते हैं और इससे जुड़ी कोई भी जानकारी मीडिया या सोशल मीडिया पर लीक होने से बचाना चाहते हैं. ऐसे में SSMB 29 की शूटिंग और कहानी को सीक्रेट रखने के लिए एसएस राजामौली ने एक बड़ा कदम उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने क्रू और एक्टर्स से नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट साइन करवाया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत किसी को भी फिल्म से जुड़ी जानकारी सेट से बाहर करने की इजाजत नहीं होगी. एक्टर्स सेट पर अपना फोन भी नहीं ले जा पाएंगे.
17 साल बाद साथ काम करेंगे प्रियंका और जॉन
प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम 17 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों को 2008 की फिल्म 'दोस्ताना' में दिखाई दिए थे. फिल्म में जॉन और प्रियंका के अलावा अभिषेक बच्चन और किरण खेर भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें: प्यार, समझदारी और दूसरा मौका... 'द मेहता बॉयज' का इमोशनल ट्रेलर आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)