मुंबई: आईएमडीबी की ओर से भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के शीर्ष दस अभिनेता- अभिनेत्रियों की जारी लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा जोनास को पहला स्थान मिला है. ये सूची आईएमडीबी प्रो स्टार मीटर रैंकिंग के आंकड़ों के आधार पर तैयार की जाती है. हर महीने आईएमडीबी पर आने वाले 20 करोड़ से अधिक दर्शक वास्तव में किस पेज को देखते हैं उसके आधार पर यह रैंकिंग तैयार की जाती है.


इस लिस्ट में वे अभिनेता या अभिनेत्री होते हैं, जिन्हें लगातार एवं पूरे साल आईएमडीबी प्रो साप्ताहिक स्टारमीटर चार्ट में जगह मिलती है.



इस सूची में दिशा पाटनी दूसरे स्थान पर हैं जो फिल्म ‘भारत’ में दर्शकों के सामने आई थीं. तीसरे स्थान पर ‘वॉर’ फिल्म के अभिनेता ऋतिक रोशन हैं. कियारा आडवाणी चौथे स्थान पर हैं. पांचवे नंबर पर अक्षय कुमार और छठे नबंर पर सलमान खान हैं.


इस लिस्ट में आलिया भट्ट सातवें और कैटरीना कैफ आठवे पायदान पर हैं. इस लिस्ट में रकुल प्रीत सिंह और सोभिता धुलीपाला नवें और 10वें स्थान पर है.


ये भी पढ़ें:


हैदराबाद गैंगरेप पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा, 'ऐसी घटनाओं पर खौल उठता है मेरा खून' 


'जर्सी' में पंकज कपूर भी आएंगे नजर, फिल्म में बनेंगे शाहिद कपूर के मेंटर 


मिताली राज की बायोपिक को लेकर बोली तापसी, 'रोल के लिए क्रिकेट सीखना सबसे चैलेंजिंग'