ईस्टर पर Priyanka Chopra ने बेटी मालती के साथ की ट्वीनिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी ने इस साल अपना पहला ईस्टर सेलिब्रेट किया. वहीं एक्ट्रेस ने बेटी के ईस्टर सेलिब्रेशन से कई प्यारी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
![ईस्टर पर Priyanka Chopra ने बेटी मालती के साथ की ट्वीनिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें Priyanka Chopra twining with Daughter Malti Marie on Easter shared celebration pictures ईस्टर पर Priyanka Chopra ने बेटी मालती के साथ की ट्वीनिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/fdba6bc3085002dd2ce3d83ba8619c151681091093335209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Easter Sunday: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती है और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट पर भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसी के साथ प्रियंका लगातार अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा की प्यारी तस्वीरें भी शेयर करती रहती है. एक्ट्रेस की नन्ही परी ने इस साल अपना पहला ईस्टर सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर प्रियंका ने अपने इंस्टा पर मालती मैरी के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं.
प्रियंका ने मालती के पहले ईस्टर पर शेयर की कई तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ईस्टर सेलिब्रेशन से मालती की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. पहली तस्वीर में मालती अपनी मॉम प्रियंका के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में मालती ने व्हाइट टीशर्ट पहनी है जिस पर मालती मैरी फर्स्ट ईस्टर लिखा हुआ है. इस फोटो में प्रियंका मालती को पकड़े हुए दिख रही हैं.
वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका ने बेटी के साथ नाइट सूट में ट्विनिंग की है और वे मालती को गोद में लिए हुए बाथरूम में मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में मालती अकेले बैठी हुई हैं और कुछ हाथ में लिए हुए नजर आ रही हैं जबकि आखिरी तस्वीर में मालती अपने लॉन में सोफे पर बैठकर डॉग्स के साथ खेल रही है.
View this post on Instagram
प्रियंका ने बेटी की एक और क्यूट तस्वीर की थी शेयर
प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ईस्टर संडे.” वहीं एक्ट्रेस की बेटी की क्यूट तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इससे पहले भी प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फ्लॉवर हेयर बैंड लगाए व्हाइट एंड येलो आउटफिट पहने हुए मालती की क्यूट तस्वीर शेयर की थी. फोटो में मालती बहुत सारे फूलों से घिरी हुई नजर आ रही थी. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, "सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं."
प्रियंका बेटी मालती के साथ आई थीं इंडिया
बता दें कि प्रियंका ने हाल ही में बेटी मालती और पति निक जोनस के साथ इंडिया आई थी. उन्हें पहले मुंबई में एनएमएसीसी इवेंट में निक के साथ शिरकत करते देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल का को-स्टार रिचर्ड मैडेन के साथ प्रमोशन किया था. प्रियंका इस स्पाई थ्रिलर में एक स्पाई एजेंट नादिया की भूमिका निभा रही हैं. प्रियंका अपने इंडिया ट्रिप के दौरान बेटी संग देसी लुक में सिद्धिविनायक मंदिर भी दर्शन करने के लिए पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें:-Bharti Singh Son: 'मेरा बच्चा मॉल में लेटे और सबके सामने...', भारती सिंह ने बेटे लक्ष्य को लेकर जताई अपनी ये इच्छा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)