नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द ओशो रजनीश के जीवन पर बनने वाली फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद प्र‍ियंका ने टॉक शो The Ellen DeGeneres में किया है. प्र‍ियंका ने बताया कि वह इस फ‍िल्‍म में 'मां आनंद शीला' की भूमिका निभाएंगीं. मां आनंद शीला ओशो रजनीश की सहयोगी थीं. इस फ‍िल्‍म को ऑस्‍कर पुरस्‍कार विजेता निर्देशक Barry Levinson बना रहे हैं.


मिस वर्ल्स से बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. वह लंबे समय से हिंदी फ‍िल्‍मों में नजर नहीं आई हैं. आख‍िरी बार 2016 में वह हिंदी फ‍िल्‍म में दिखाई थीं. देसी गर्ल अमेरिकी टीवी सीरीज 'क्‍वांटिको' का हिस्‍सा बनीं और वहीं से उनका हॉलीवुड का सफर शुरू हुआ. सबसे पहले वह 2017 में फ‍िल्‍म 'बेवॉच' में नजर आईं और अब उनके हाथ एक दूसरी हॉलीवुड फ‍िल्‍म लग गई है. इस फ‍िल्‍म में मां आनंद शीला का रोल उन्‍हें ऑफर हुआ है.





प्रियंका बहुत जल्द एक हिंदी और हॉलीवुड फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. पहले वह सलमान खान की फ‍िल्‍म भारत से जुड़ी थीं, लेकिन अपनी शादी की तैयारियों की वजह से उन्‍होंने फ‍िल्‍म बीच में छोड़ दी थी. अब वह सोनाली बोस की फ‍िल्‍म 'द स्‍काई इज पिंक' में नजर आएंगीं. इस फ‍िल्‍म में वह फरहान अख्‍तर और जायरा वसीम के साथ नजर आएंगी. यह फ‍िल्‍म मोटिवेशनल स्‍पीकर आयशा चौधरी की कहानी है. इसके साथ ही हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' में भी अलह रोल निभाती दिखाई देंगी.





टॉक शो The Ellen DeGeneres में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा को अपनी ही कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलीं जिससे वो खुद को ठहाके लगाने से नहीं रोक पाईं.


ऐसे में इस शो में प्रियंका का एक पुराना वीडियो दिखाया गया जो साल 2011 का है. इस वीडियो नें प्रियंका टैरो कार्ड रीडर के साथ नजर आ रही है और मुद्दा है उनकी शादी. जिसमें उन्होंने निक की तस्वीर वाला कार्ड उठाया था. वहीं अब प्रियंका के पति निक ही हैं. शो में प्रियंका ने कबूला कि ऐसा हुआ था.