'मैं निक जोनस से शादी करने जा रही थी...' फैन ने Priyanka Chopra से कही ये बात तो एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब
Priyanka Chopra Viral Video: प्रियंका चोपड़ा को डोजर्स स्टेडियम में कॉन्सर्ट में निक जोनस को चीयर अप करते देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस अपने एक फैन से बातें करती नजर आईं जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
!['मैं निक जोनस से शादी करने जा रही थी...' फैन ने Priyanka Chopra से कही ये बात तो एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब Priyanka Chopra viral video fans telling iam going to marry Nick Jonas actress replied at Jonas Brothers Concert 'मैं निक जोनस से शादी करने जा रही थी...' फैन ने Priyanka Chopra से कही ये बात तो एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/db560af620fd985ef9a80d93ebecb3b01694612344679646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Viral Video: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को अक्सर एक दूसरे को चीयर अप करते देखा जाता है. दोनों ही कलाकार हर कदम पर एक दूसरे को सपोर्ट करता नजर आता है. हाल ही में प्रियंका को डोजर्स स्टेडियम में जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में निक जोनस को चीयर अप करते देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस अपने एक फैन से बातें करती नजर आईं जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन प्रियंका के पास आती हैं और कहती हैं, 'मैं यह कहना चाहती थी कि मैंने सोचा था कि मैं निक जोनस से शादी करने जा रही हूं. लेकिन मुझे खुशी है कि आपने ऐसा किया. फैन की इस बात पर प्रियंका ने जवाब दिया और कहा, 'मुझे भी खुशी है कि मैंने भी ऐसा किया.'
View this post on Instagram
फैंस ने किया वीडियो पर रिएक्ट
सोशल मीडिया पर प्रियंका का ये वीडियो वायरल हो रहा है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लोग उनके वीडियो पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'उनका कॉन्फिडेंस उनके बारे में सबसे अच्छी बात है.. यह उन्हें दिमाग के बजाय दिल से जवाब देने की इजाजत देता है.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'प्रियंका ने इसे बहुत प्यार से लिया. वह सच में बॉस बेब हैं जो अपनी कीमत जानती है.
ये है प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में अपने हुनर का जादू चला रही हैं. वे आखिरी बार 'लव अगेन' में दिखाई दी थीं. अब उनके पास 'सिटाडेल 2' पाइपलाइन में है.
ये भी पढ़ें: Animal Release Date: क्यों पोस्टपोन हुई Ranbir Kapoor की फिल्म Animal, शाहरुख खान बने वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)