UNICEF: '7 बजे के बाद यूपी में सताता है डर', वूमेन सेफ्टी पर Priyanka Chopra ने किया पुलिसकर्मी से सवाल
Priyanka Chopra During UNICEF field Tour : प्रियंका ने इस पोस्ट के जरिए वूमेन पावर लाइन 1090 के बारे में एक लंबा नोट शेयर किया जिसे यूपी की महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए बनाया गया है.
Priyanka Chopra During UNICEF field Tour : यूनिसेफ (UNICEF )की एंबेसडर बनकर प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में लखनऊ का दौरा किया था. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और यूनिसेफ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया गया है जहां पर प्रियंका चोपड़ा महिलाओं की सुरक्षा के लिए 24/7 नियंत्रण कक्ष में भी पहुंचीं. प्रियंका ने इस पोस्ट के जरिए वूमेन पावर लाइन 1090 के बारे में एक लंबा नोट शेयर किया जिसे यूपी की महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए बनाया गया है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा पुलिस ऑफिसर से पूछती नजर आ रही हैं कि 'अब मुझे एक बात बताइए यूपी जैसे शहरों में, मैं भी लखनऊ में पली-बढ़ी हूं लेकिन फिर भी अंदर से एक डर सताए रहता है स्पेशली 7:00 बजे के बाद...'
प्रियंका के सवाल का जवाब देते हुए पुलिस ऑफिसर उनसे कहती हैं कि - ''आइए मैं आपको डाटा शो करती हूं...कंट्रोल रूम का दौरा करते हुए प्रियंका वहां पर चल रहे काम पर नजर मारती हैं, जिसके बाद पुलिस ऑफिसर उनसे कहती हैं कि- यह पुलिस नहीं है क्योंकि हम चाहते हैं कि यह लोग न्यूट्रल रहें. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा -महिलाओं की सुरक्षा और सिक्योरिटी एक नीड है. हम देशभर से महिलाओं और लड़कियों के साथ हुई हिंसा और उत्पीड़न की कई कहानियां रोजाना सुनते हैं.''
View this post on Instagram
प्रियंका आगे लिखती हैं कि - ''बहुत सारे काम हैं जिन्हें जल्द से जल्द करने की आवश्यकता है और जो सबसे बेसिक है…''.प्रियंका ने अपने इस कैप्शन में वूमेन की सेफ्टी को लेकर क्या कहा आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं. इस पोस्ट के जरिए प्रियंका ने ये भी बताने की कोशिश की है कि कैसे भारत में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा होती जा रही है, लेकिन फिर भी बहुत सी महिलाएं और बच्चे किसी न किसी डर की वजह से चुप रहते हैं. प्रियंका ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस तरह की हेल्पलाइन लाखों महिलाओं और बच्चों के काम आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: