ढाका: अभिनेत्री और यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एंबेसेडर प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बांग्लादेश के रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हैं. प्रियंका ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इस तस्वीर में वह विमान की खिड़की से बाहर देख रही हैं.
प्रियंका ने तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, "मैं यूनिसेफ फील्ड विजिट पर रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हूं. मेरे अनुभवों को साझा करने के लिए मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. बच्चे बेघर हो गए हैं, दुनिया को खयाल रखने की जरूरत है. हमें खयाल रखना चाहिए."
साथ ही प्रियंका ने शिविर की भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जहां वो बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, "आज मैं यूनिसेफ के साथ फील्ड विजिट पर बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में हूं. ये दुनिया के सबसे बड़े शर्णार्थी शिविरों में से एक है."
प्रियंका पिछले एक दशक से यूनिसेफ के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्हें 2010 में बाल अधिकारों के लिए यूनिसेफ का राष्ट्रीय और ग्लोबल गुडविल एंबेसेडर बनाया गया था. वह पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला अधिकारों से जुड़े कार्यक्रमों को प्रमोट करती हैं.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अगस्त 2017 से लेकर अब तक लगभग 7,00,000 शरणार्थी म्यांमार से पलायन कर बांगलदेश के कॉक्स बाजार पहुंचे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल प्रियंका ने जॉर्डन में सीरियाई शरणार्थी बच्चों से भी मुलाकात की थी.
बता दें कि प्रियंका लंदन में प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी अटेंड करने गई थीं. वहीं से वो सीधा ढाका पहुंची हैं.