'व्हाइट स्किन टोन' वाली को-एक्ट्रेस से खुद को ज्यादा टैलेंटेड समझती थीं Priyanka Chopra, देसी गर्ल ने किया खुलासा
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ग्लोबली अपनी पहचान बनाई है. इन सबके बीच एक्ट्रेस को शुरुआत में अपने कलर कॉम्प्लेक्शन की वजह से ट्रोल होना पड़ा था.
Priyanka Chopra On Colorism In Bollywood: ग्लोबल आइन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra )आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पूर्व मिस वर्ल्ड ने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हालांकि प्रियंका के लिए ये मुकाम पाना आसान न था. प्रियंका ने अपने शुरुआती फेज के याद करते हुए बताया कि उन्हें उनके कलर कॉम्पलेक्शन की वजह से काफी कुछ सहना पड़ा. प्रियंका के मुताबिक लोग उनके स्किन टोन की वजह से उन्हें सांवली कहते थे.
प्रियंका को ब्लैक कैट कहा जाता था
हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बॉलीवुड में कलरिज्म को लेकर बात की. प्रियंका ने कहा, "मुझे 'ब्लैक कैट', 'डस्की' कहा जाता था. मेरा मतलब है, उस देश में 'डस्की' का क्या मतलब है जहां हम सचमुच सभी ब्राउन हैं? मैंने सोचा कि मैं पर्याप्त रूप से सुंदर नहीं थी, फिर मुझे लगा कि बहुत हार्ड वर्क करना होगा, भले ही मुझे लगा कि मैं शायद अपनी फेलो एक्टर्स की तुलना में थोड़ा ज्यादा टैलेंटेड हूं, जिनकी गोरी स्किन थी. लेकिन फिर मैंने सोचा कि यह सही था क्योंकि यह बहुत ही नॉर्मल था.”
प्रियंका कहती हैं कि, "बेशक, यह हमारे अतीत से आता है, ब्रिटिश राज को खत्म हुए 100 साल भी नहीं हुए हैं, इसलिए हम अभी भी इसे पकड़े हुए हैं, मुझे लगता है. लेकिन यह हमारी जेनरेशन पर निर्भर है कि हम इसे काट सकें ताकि अगली पीढ़ी को लाइटर स्किन पर रखी गई इक्विटी विरासत में न मिले."
View this post on Instagram
बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में किया प्रियंका ने काम
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2002 में तमिल फिल्म ‘थमिज़ान’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद, प्रियंका ने जल्द ही 2000 के दशक की शुरुआत में ‘हीरो द स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई’, ‘अंदाज़’ और ‘प्लान ‘जैसी फ़िल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी हैं . 2015 में वह अमेरिकी सीरीज क्वांटिको के साथ एक इंटरनेशनल स्टार बन गई. तब से उन्होंने ‘बेवॉच’, ‘इज़ंट इट रोमांटिक’ और कई दूसरे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में काम किया. प्रियंका को हाल ही में बीबीसी की साल की प्रभावशाली शख्सियतों की 100 महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल किया गया था.
प्रियंका वर्कफ्रंट
प्रियंका आखिरी बार ‘द व्हाइट टाइगर’ और हॉलीवुड फिल्म ‘मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ में नजर आई थीं. फिलहाल प्रियंका के पास अब पाइपलाइन में कुछ और हॉलीवुड फिल्में हैं. इनमें इंटरनेशनल प्रोजेक्ट जैसे ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ और रुसो ब्रदर्स Kitadel शामिल हैं, जिसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा. शो में प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडेन भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:-TMKOC: 'मैं अफवाहों से परेशान नहीं होता हूं...'शो छोड़ने के बाद राज अनादकट ने मुनमुन दत्ता संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी