लंदन में बारिश को एंजॉय करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, फैंस को पसंद आ रहा उनका अंदाज
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में हैं, जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें उन्हें बारिश के मौसम को एंजॉय करते देखा जा सकता है.
बॉलीवुड में देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में हैं. इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट में शामिल हो चुकी प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए समय समय पर तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें उन्हें लंदन में बारिश के मौसम को एंजॉय करते देखा जा सकता है. तस्वीरों में प्रियंका को अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. शेयर की गई किसी तस्वीर में प्रियंका को कभी बड़े से चेस बोर्ड पर छाते के साथ देखा जा सकता है, तो अगली तस्वीर में वह बारिश में छाता लेकर मस्ती करती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल प्रियंका की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को खबर लिखे जाने तक 10 लाख 42 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट 2021 में 27वें स्थान पर अपनी दगह बनाई थी. वर्तमान में इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा को 66.5 मिलियन फॉलोवर्स फॉलो कर रहे हैं. बता दें कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत में अपने रेस्तरां सोना का उद्घाटन भी किया था.
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की थी. वह 2022 में बॉलीवुड में 'मां आनंद शीला' की बायोपिक से वापसी करने वाली हैं. इसके अलावा वह लंदन के पास अपनी आगामी जासूसी श्रृंखला, 'सिटाडेल' की शूटिंग कर रही है. इस सीरीज में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के रिचर्ड मैडेन भी हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Bachpan Ka Pyar: Anushka Sharma के सिर चढ़ी वायरल वीडियो के लड़के की मासूमियत, शेयर किया पोस्ट
पिछले 10 दिनों में कितना बदल गया Shilpa Shetty के इर्द गिर्द सब कुछ, जानें यहां