Priyanka Chopra Family: प्रियंका चोपड़ा इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज सिटाडेल और फिल्म लव अगेन रिलीज हुई है. अब वो अपने अगले प्रोजेक्ट हेड्स ऑफ स्टेट की शूटिंग में लंदन में बिजी हैं. इस बीच समय मिलने पर वो अपनी फैमिली के साथ समय बिताना नहीं भूलतीं. अब प्रियंका ने हाल ही में अपनी फैमिली के साथ संडे हॉलिडे के पिक्चर्स शेयर की हैं. जिसमें वो पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ पिक्चर्स शेयर की हैं.
फैमिली के साथ पिकनिक मनाती नजर आईं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फैमिली के साथ पिकनिक मनाते हुए पिक्चर्स शेयर की हैं. इस पिक्चर में प्रियंका जेनिम ब्लू शर्ट, शॉर्ट्स और ब्लैक कैप में दिखाई दे रही हैं. पिसी कैमरे के सामने पीठ करके बैठी नजर आ रही हैं. निक जोनास उनके पास बैठे बेटी मालती को नाश्ता कराते नजर आ रहे हैं. मालती एक क्यूट सी मेट पर ग्रे फ्रॉक पहने बैठी दिखाई दे रही हैं. ये फैमिली पिक्चर काफी क्यूट लग रही है.
फैंस को पसंद आया प्रियंका का अंदाज
प्रियंका का फैमिली वुमन वाला ये अंदाज उनके फैंस को खासा पसंद आ रहा है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप इतनी अच्छी क्यों हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये छोटी सी फैमिली कितनी प्यारी है, निक और मालती हमेशा ऐसे ही रहते हैं.'
इस बॉलीवुड फिल्म में आएंगी नजर
प्रियंका की डेब्यू वेब सीरीज सिटाडेल का पहला सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है. इसे दूसरे सीजन के लिए पहले ही रिन्यू किया जा चुका है. इसके अलावा, प्रियंका के पास लाइनअप में कुछ और प्रोजेक्ट भी हैं, जिनमें एक बॉलीवुड फिल्म भी शामिल है, जिसका नाम जी ले जरा है. इस फिल्म में वो आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी. इसका निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे.
यह भी पढ़ें: बेटी के हिंदी ना बोल पाने पर बोले Manoj Bajpayee- ये मेरे लिए शर्म की बात है, पूरी अंग्रेज है वो