मेगन मर्केल की शाही शादी में प्रियंका चोपड़ा नहीं बनेगीं 'ब्राइडमेड'
हैरी और मर्केल की शादी विंडसर कैसल स्थित सैंट जार्ज गिरजाघर में 19 मई को होगी.
नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वे प्रिंस हैरी और हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन मर्केल की शाही शादी में ब्राइडमेड (दुल्हन की सहेली) नहीं बनेंगी. प्रियंका ने हालांकि इसका खुलासा नहीं किया कि उन्हें शादी का आमंत्रण मिला है कि नहीं. 'पीपल्स डॉट कॉम' को दिए साक्षात्कार के दौरान प्रियंका हैरी और मर्केल के विवाह के लिए उत्साहित दिखीं.
हैरी और मर्केल की शादी विंडसर कैसल स्थित सैंट जार्ज गिरजाघर में 19 मई को होगी. प्रियंका ने कहा, "मैं उनके (मर्केल) के विवाह को लेकर बहुत उत्साहित हूं."
उन्होंने कहा, "यह बदलाव सिर्फ उन दोनों के जीवन में ही नहीं आया है, बल्कि दुनियाभर में सशक्त महिलाओं को आदर्श मानने वालों के लिए भी है और मुझे लगता है कि मेगन में वह क्षमता है."
मर्केल के बारे में बात करते हुए 'क्वांटिको' की अभिनेत्री ने कहा, "वह बस वास्तविक हैं. वह ऐसी युवती हैं जो हमारी और आपकी तरह दुनिया की चिंता करती हैं. मुझे उनमें सबसे अच्छी बात यही लगती है. अपनी सच्चाई के कारण ही वे यहां हैं."