प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी को प्रियंका ने बताया परिवर्तन और उम्मीद का प्रतीक
इस रॉयल वेडिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा को दावत मिली थी. प्रियंका बॉलीवुड की तरफ से इस शादी में शामिल होने वाली इकलौती अभिनेत्री भी थीं.
लंदन: प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी का हिस्सा बनीं भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि इस दिन को याद रखा जाएगा क्योंकि इसका संबंध परिवर्तन और उम्मीद से है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर नवविवाहित शाही जोड़े की तस्वीर साझा करते हुए एक भावनात्मक नोट लिखा.
इस लेटर में प्रियंका ने लिखा, "जिंदगी में कुछ देर के लिए ऐसे लम्हें आते हैं जब वक्त ठहर जाता है, आज ऐसा हुआ.. मेरी दोस्त तुम..आकर्षण, प्यार और खूबसूरती का प्रतीक बन गईं. इस शादी के लिए तुम दोनों द्वारा किया गया हर चुनाव इतिहास बन जाएगा. इस वजह से नहीं क्योंकि यह तुम दोनों की शादी थी, बल्कि इसलिए क्योंकि यह शादी परिवर्तन और उम्मीद का प्रतीक है, दो ऐसी चीजें जिसकी चाहत आज दुनिया पूरी शिद्दत से कर रही है."
प्रियंका ने लिखा, "दुनिया इन दोनों चीजों को दिल से चाहती है. शुक्रिया इस खूबसूरत तस्वीर के लिए, अपनी आंखों के सामने तुम दोनों को एक होते देखना और तुम्हारे प्यार को आशीर्वाद पाते देखना मुझे बहुत खुशी दे गया और रुला भी गया. मैं दुआ करती हूं कि तुम दोनों हमेशा खुश रहो और साथ रहो."
आपको बता दें कि रॉयल वेडिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा को दावत मिली थी. प्रियंका बॉलीवुड की तरफ से इस शादी में शामिल होने वाली इकलौती अभिनेत्री भी थीं. शादी और रिसेप्शन में अपने खास अंदाज से प्रियंका चोपड़ा ने खूब वाहवाही बटोरी.