लॉस एंजिल्स: हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ को छोड़ने वाली अभीनेत्री प्रियंका चोपड़ा के लिए अब एक बुरी खबर आ रही है. वेबसिट 'वेराइटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका और क्रिस प्रैट की हॉलीवुड फिल्म 'काउबॉय निंजा वाइकिंग' अनिश्चतकाल के लिए टल गई है.
आपको बता दें कि प्रियंका के ‘भारत’ के प्रोजेक्ट से अलग होने के बाद ये खबर आई थी कि उन्होंने हॉलीवुड में एक और फिल्म साइन कर ली है. लेकिन अब खबर है कि यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म के शेड्यूल को खत्म कर दिया है और इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की है. पहले यह फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज होने वाली थी.
ये भी पढें: प्रियंका चोपड़ा संग अनबन पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘भारत’ छोड़ते वक्त कुछ और कहा था...
हालांकि कुछ सूत्रों के मुताबिक फिल्म पर अभी भी काम हो रहा है. प्रैट, प्रियंका और निर्देशक मिशेल मैकलेरेन इससे अभी भी जुड़े हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि 28 जून की डेडलाइन में फिल्म को हरहाल में पूरा करने के बजाए स्टूडियो ने इसमें देरी करना सही समझा है.
स्टूडियो ने कहा है कि प्रोडक्शन शेड्यूल को ध्यान में रखकर फिल्म की रिलीज की तारीख फिर से तय की जाएगी.
प्रियंका के अचानक सलमान की फिल्म से अलग होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे. उसी दौरान प्रियंका की सगाई की खबरें भी आने लगी थीं. ‘भारत’ के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने भी इसी ओर इशारा किया था कि प्रियंका अपने ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास की वजह से ही फिल्म से अलग हो रही हैं.
ये भी पढें: सलमान की 'भारत' को छोड़कर प्रियंका ने शुरू की इस हिंदी फिल्म की शूटिंग, पोस्ट की SELFIE
लेकिन अब सलमान खान ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है. सलमान खान का कहना है कि प्रियंका ने जब ‘भारत’ छोड़ने का फैसला किया था तब उन्होंने इसके लिए कुछ और ही वजह बताई थी.