शादी के बाद से ही नई नवेली दुल्हन बनीं प्रियंका चोपड़ा जहां भी जाती हैं उनके हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आती हैं. अब प्रियंका के मंगलसूत्र से जुड़ी कुछ अहम जानकारी सामने आई हैं. प्रियंका का ये मंगलसूत्र फैशन डिसाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है. सब्यसाची ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसकी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''नियो ट्रेडिशनल मंगलसूत्र''.
जैसा की आप तस्वीर में देख सकते हैं प्रियंका चोपड़ा के मंगलसूत्र में एक बड़ा डायमंड लगा हुआ है. इस डायमंड पेंडेंट के पास काले मोती और सोने के कुछ मोती हैं. इसके बाद पूरी चेन सोने की है.
दीपिका का मंगलसूत्र भी है खास
प्रियंका से कुछ दिन पहले शादी के बंधन में बंधी दीपिका का मंगलसूत्र भी बेहद खास है. काले मोतियों और सोने के मोतियों की चेन में एक पैंडेंट है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपिका के इस मंगलसूत्र की कीमत करीब 20 लाख रुपए है. दीपिका ने अपनी शादी की ज्वैलेरी पर करीब 1 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
शादी से पहले रणवीर-दीपिका ने करीब आधे घंटे के मशहूर ज्वैलेरी शॉप को खाली करवा लिया था ताकि वो आराम से अपनी शादी के लिए शॉपिंग कर सकें.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने निर जोनास के साथ 1 और 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर में शादी रचाई थी और दीपिका पादुकोण ने 14 और 15 नवंबर को रणवीर सिंह के साथ इटली के लेक कोमो में शादी की थी.