बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. अब इसी बीच फैशन आइकॉन मलाइका के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में मलाइका बेहद दिलकश अंदाज में डांस फ्लोर पर आग लगाती दिखाई दे रही हैं. खास बात ये है कि इस दौरान मलाइका अर्जुन कपूर के गाने पर डांस करती दिखाई दीं.


तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान मलाइका अर्जुन कपूर की फिल्म 'गुंडे' के गाने  एक गाने पर जमकर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. बता दें कि मलाइका सूरत में एक शादी समारोह को अटेंड करने गई है. यूजर्स और फैंस उनकी इस डांस को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर कर रहे है.






मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने फैशन सेंस और लव-लाइफ के चलते लाइमलाइट में रहती हैं. एक दूसरे वीडियो में मलाइका स्टेज पर होस्टिंग करती भी दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वो दुल्हन और दूल्हे को बुलाती हैं. हालांकि कई लोग यह अटकलें लगा रहे थे कि उनके साथ इस शादी समारोह में अर्जुन कपूर भी मौजूद रहेंगे लोकिन ऐसे नहीं हुआ.





अर्जुन कपूर और मलाइका दोनों की लव स्टोरी तब चर्चा में आई थी जब अर्जुन देर रात मलाइका अरोड़ा के घर स्पॉट हुए थे. यही नहीं इसी बीच ऐसी खबरें आईं कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच तलाक की वजह अर्जुन कपूर हैं. उसके बाद मलाइका और अर्जुन कपूर को कई बार एक साथ देखा गया है. अरबाज भी अपने पुराने दिनों को भूल आगे बढ़ चुके है. अरबाज और जॉर्जिया एंड्रियानी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.